ये कैसा शेर है!

  •  

    एक आदमी रात को गली के सामने खड़ा था।

    वहां के चौकीदार ने देखा तो कड़क कर पूछा कौन हो तुम यहां क्या कर रहे हो?

    आदमी बोला, "मेरा नाम शेर सिंह है"।

    चौकीदार: बाप का नाम क्या है?

    आदमी: शमशेर सिंह।

    चौकीदार: कहां रहते हो?

    आदमी: शेरों वाले मोहल्ले में।

    चौकीदार: तो इतनी रात में यहाँ खड़े क्या कर रहे हो, जाओ अपने घर जाओ?

    आदमी: कैसे जाऊं, आगे कुत्ते भौंक रहे हैं।
  • पप्पू का शिक्षक-प्रेम! एक बार एक शिक्षक ने क्लास में बच्चों से एक सवाल पूछा।
    शिक्षक: बच्चों अगर तुम देखो की तुम्हारे स्कूल के सामने एक बदमाश बम रख कर जा रहा है तो तुम क्या...
  • संता की खरीदारी! एक बार संता एक दुकान पर गया और दुकानदार से बोला।
    संता: साबुन है ?
    दुकानदार: नहीं...
  • भगवान् से पंगा ठीक नहीं! एक बार एक आदमी समुद्र में नहाते हुए डूबने लगता तो वह भगवान् से प्रार्थना करते हुए कहता है, "हे भगवान्! मैं बच गया तो 100 गरीबों को बिरयानी खिलाऊंगा"...
  • संता का रोमांस! एक बार संता अपनी प्रेमिका के साथ पार्क में बाहों में बाहें डाल कर बैठा हुआ था और कुछ बड़ी ही रूमानी बातें कर रहा था कि तभी अचानक वहां एक हवलदार...
  • जिन्न भी हर काम नहीं कर सकता! एक बार संता को रास्ते में एक चिराग मिला तो उसने सोचा कि, "क्यों ना चिराग की रगड़ कर देखूं शायद इसमें से कोई जिन्न ही निकल आये...