क्‍लास का फूफा!

  •  

    कॉलेज में एक लड़की ने दाखिला लिया तो सारे लड़के-लड़कियों ने उसे चिढ़ाने के लिए बुआ कहना शुरू कर दिया।

    कुछ दिनों तक तो उस बेचारी ने सहन किया।

    अंत में उसने तंग आकर प्रिंसिपल से शिकायत कर दी।

    लड़की की बात सुन कर प्रिंसिपल को बड़ा क्रोध आया तो वह क्लास रूम में पहुंचे और बोले, "जो भी इसे बुआ कहता है वह तुरन्त खड़ा हो जाये।

    एक-एक करके सारी क्लास खड़ी हो गई।

    केवल पप्पू बैठा रहा तो प्रिंसिपल ने बड़ी हैरानी के साथ उस से पूछा, "क्यों पप्पू तुम क्यों बैठे हो?"

    क्या तुम इसे बुआ नहीं कहते?

    पप्पू ने ठंडी सांस भरकर कहा, "सर! मैं इस क्लास का फूफा हूं।"
  • प्यारी पत्नी! एक बार एक नवविवाहित दुल्हन अपनी सुहागरात पर अपने पति पूछती है।
    पत्नी: जानू बताओ मैं तुम्हे कितनी अच्छी लगती हूँ...
  • फेसबुक पर सांप! 2 सांप फेसबुक पर चैटिंग कर रहे थे;
    सांप 1: फुस्स;
    सांप 2: फुस्स...
  • चोट का राज़! एक बार संता को सिर में चोट लग गयी तो उसे लहुलुहान हालत में अस्पताल लाया गया जो देख कर भर्ती काउंटर पर खड़े डॉक्टर ने उस से चंद सवाल...
  • नर्क और स्वर्ग! एक बार संता की प्रेमिका ने संता से बड़े ही रूमानी अंदाज़ में कहा।
    प्रेमिका: जानू एक बात पूछूं तो क्या तुम उसका सही सही जवाब दोगे...
  • संता का हौंसला! एक बार संता की पत्नी बीमार हुई तो संता ने उसे अस्पताल में भारती कराया।
    कुछ देर तक ऑपरेशन थियेटर में संता की पत्नी का मुआयना...