•  

    पत्नी: इस बार इलाज जानवरों के डॉक्टर से करवाना।

    पति: क्यों?

    पत्नी: रोज सुबह मुर्गे की तरह उठ जाते हो, कुत्ते की तरह भाग कर ऑफिस जाते हो, गधे की तरह दिनभर काम करते हो, लोमड़ी की तरह इधर-ऊधर से सूचना लेकर रिपोर्ट बनाते हो, बंदर की तरह बॉस के इशारे पर नाचते हो, घर आकर परिवार पर कुत्ते की तरह चिल्लाते हो और फिर भैंस की तरह सो जाते हो तो क्या इंसानों का डॉक्टर खाक इलाज कर पाएगा।
  • बेचारा बूढ़ा! एक बूढ़ा आदमी एक खूबसूरत लड़की से टकरा गया तो वह उससे बोल, सॉरी।
    लड़की: अँधा है क्या, दिखता नहीं सामने से कोई आ रहा...
  • क्‍लास का फूफा! कॉलेज में एक लड़की ने दाखिला लिया तो सारे लड़के-लड़कियों ने उसे चिढ़ाने के लिए बुआ कहना शुरू कर दिया।
    कुछ दिनों तक तो उस बेचारी...
  • शादी या बर्बादी! एक बार संता और बंता एक पार्क में बैठे हुए बातें कर रहे होते हैं तो संता, बंता से कहता है।
    संता: यार मैंने प्यार-मोहब्बत से तौबा कर ली है...
  • प्यारी पत्नी! एक बार एक नवविवाहित दुल्हन अपनी सुहागरात पर अपने पति पूछती है।
    पत्नी: जानू बताओ मैं तुम्हे कितनी अच्छी लगती हूँ...
  • फेसबुक पर सांप! 2 सांप फेसबुक पर चैटिंग कर रहे थे;
    सांप 1: फुस्स;
    सांप 2: फुस्स...