बुढ़िया कहाँ गई!

  •  

    एक बार एक बुढ़िया मर गयी तो उसकी बेटी जोर-जोर से रोने लगी और बोली।

    बेटी: "अम्मा कहाँ गयी तू, जहां ना धूप-ना छाँव, ना रोटी-ना सब्जी, ना बिजली ना पानी।

    साथ में ही संता और बंता भी शोक मनाने गये हुए थे।

    संता ने साथ में बैठे बंता को कोहनी मारी और बोला, "अबे देख बुढ़िया कहीं हमारे घर पे तो नहीं चली गयी?"
  • बीमार पति! पत्नी: इस बार इलाज जानवरों के डॉक्टर से करवाना।
    पति: क्यों...
  • हिसाब बराबर! एक बार एक मरता हुआ पति अपनी पत्नी से अपराध स्वीकारोक्ति करते हुए बोला।
    पति: प्रिये दो साल पहले अलमारी से तुम्हारा गोल्ड सेट मैंने ही चोरी...
  • बेचारा बूढ़ा! एक बूढ़ा आदमी एक खूबसूरत लड़की से टकरा गया तो वह उससे बोल, सॉरी।
    लड़की: अँधा है क्या, दिखता नहीं सामने से कोई आ रहा...
  • क्‍लास का फूफा! कॉलेज में एक लड़की ने दाखिला लिया तो सारे लड़के-लड़कियों ने उसे चिढ़ाने के लिए बुआ कहना शुरू कर दिया।
    कुछ दिनों तक तो उस बेचारी...
  • शादी या बर्बादी! एक बार संता और बंता एक पार्क में बैठे हुए बातें कर रहे होते हैं तो संता, बंता से कहता है।
    संता: यार मैंने प्यार-मोहब्बत से तौबा कर ली है...