एक बच्चे ने दसवीं की परीक्षा में 95% अंक अर्जित किये। प्राचार्य उसे नौवीं कक्षा में लेकर गये और कहा कि बेटा इन बच्चों को बताओ कि तुमने इतनी सफलता कैसे प्राप्त की। लड़का बोला, "जब मैंने नौवीं कक्षा पास की उस दिन मेरे पिता जी दो स्मार्ट फोन लेकर आये। एक खुद रखा और एक मम्मी को दिया। उसके बाद दोनों WhatsApp और Facebook में लगे रहते थे जिससे मेरे घर शांति पूर्ण वातावरण रहने लगा और मैं अच्छी तरह से पढ़ाई कर सका!" |