हाजिर-जवाब बच्चा!

  •  

    एक आदमी अपने दोस्त के घर गया और दरवाज़े की घंटी बजाई, जो सुन कर एक बच्चा बाहर आया।

    आदमी: बेटा पापा घर पर हैं?

    बच्चा: अंकल पापा तो बाजार गए हैं।

    आदमी: चलो बड़े भाई को बुला दो?

    बच्चा: जी वो क्रिकेट खेलने गया है।

    आदमी: बेटा मम्मी तो होंगी घर पर?

    बच्चा: जी वो किट्टी पार्टी में गई हैं।

    आदमी गुस्से में, "तो बेटा तुम घर पर क्यों बैठे हुए हो तुम भी कहीं चले जाओ।"

    बच्चा: जी मैं भी तो अपने दोस्त के घर आया हुआ हूं।

  • झूठ बोलना पाप है! एक दिन पप्पू के पापा एक रोबोट लेकर आए। वह रोबोट झूठ पकड़ सकता था और झूठ बोलने वाले को गाल पर खींचकर चांटा मार देता था...
  • मच्छरों का मातम! संता ने अपने आलसी नौकर से कहा, यहाँ पर इतने सारे मच्छर गुनगुना रहे हैं तू इन्हें मार गिरा।
    थोड़ी देर बाद संता फिर से बोला...
  • संता का मुर्गी प्रेम! एक बार संता की पालतू मुर्गी मर गयी तो संता को उसके मरने का बहुत दुःख हुआ और वह जोर जोर रोने लगा।
    संता की रोने की आवाज सुनकर बंता...
  • संता की समझदारी! संता ने घर का दरवाजा उखाड़ा और कंधे पर रखकर बाज़ार में चला गया।
    एक आदमी ने पूछा, ओ पाजी, क्या आपने दरवाजा बेचना है...
  • आज की पतिव्रता पत्नी! एक बार एक दम्पति के घर में चोर घुस गया और पत्नी के सारे गहने चुरा कर भाग गया तो पत्नी अपने पति से बोली।
    पत्नी: चोर मेरे सारे गहने चोरी...