एक आदमी ने अपनी बीवी को ख़त लिखा, इस महीने सैलरी के बदले 100 किस (चुंबन) भेज रहा हूँ। बीवी ने जवाब दिया, "आपके तनखव्हा के बदले 100 किस (चुंबन) मिले,हिसाब भेज रही हूँ, दूध वाला दो किस में ही मान गया।" टीचर को 7 देनी पड़ी और सब्जी वाला 7 में नहीं माना तो 9 देनी पड़ी। किराने वाला 9 में नहीं माना तो उसे 5 और दे दी। मकान मालिक तो रोज़ 6-7 ले ही जाता है। आप चिंता मत करना मेरे पास लगभग 35 और बचे हैं, ये महीना तो आराम से कट जायेगा। |