मेहनत की कमाई!

  •  

    एक बार एक कारखाने के मालिक की मशीन ने काम करना बंद कर दिया. कई दिनों की मेहनत के बाद भी मशीन ठीक नहीं हो पायी. मालिक को रोज लाखों का नुकसान हो रहा था।

    तभी वहाँ एक कारीगर पहुँचा और उसने दावा किया की वो मशीन को ठीक कर सकता है।

    मालिक फौरन ही उसे कार्यशाला में ले गया।

    मशीन ठीक करने से पहले कारीगर ने मालिक से कहा कि वो मशीन तो ठीक कर देगा लेकिन मेहनताना अपनी मर्जी से तय करेगा।

    मालिक का तो रोज लाखों का नुकसान रोज हो रहा था इसलिये वो मान गया।

    कारीगर ने पूरी मशीन का मुआयाना किया और एक पेच को कस दिया।

    मशीन को चालू किया गया. मशीन ने कार्य करना शुरू कर दिया था।

    मालिक बहुत खुश हु़आ।

    कारीगर ने दस हजार रूपया मेहनताना मांगा।

    मालिक को बहुत आश्चर्य हुआ।

    केवल एक पेच कसने के दस हजार रूपय! लेकिन उसने अपना वादा निभाया और दस हजार रूपए कारीगर को देते हुये पूछा कि एक पेच कसने के दस हजार रूपय कुछ ज्यादा नहीं हैं?

    कारीगर ने तुरंत जवाब दिया, "साहब पेच कसने का तो केवल मैंने एक रूपया लिया है, बाकि 9999 रूपय तो कौन सा पेच कसना है यह पता करने के लिये हैं।"
  • शतरंज के खिलाडी! एक बार एक शतरंज का ग्रैंडमास्टर संता और बंता से बोला," चलो यार शतरंज खेलते हैं।"
    संता: नहीं, आप तो हमें आसानी से हरा दोगे...
  • 3 इडियट्स की सीख! शरारती पप्पू की क्लास टीचर छुट्टी पर थीं, सो वैकल्पिक अध्यापिका के रूप में भेजी गई मैडम ने बच्चों से उनकी पसंदीदा फिल्मों के बारे में बातचीत करना शुरू किया...
  • बेरोज़गारी का हाल! नदी में डूबते हुए आदमी ने पुल पर चलते हुए आदमी को आवाज़ लगायी।
    आदमी: "बचाओ-बचाओ।"
    पुल पर चलते आदमी ने नीचे देखा...
  • जाको राखे सांईया मार सके ना कोय! एक बार एक औरत को परी ने तीन वरदान मांगने को कहा। पर परी ने एक शर्त रखी कि उसे जो भी मिलेगा, उसके पति को उससे 10 गुना ज्यादा मिलेगा...
  • पप्पू की दबंगई! पप्पू दबंग देखकर स्कूल में आया तो मास्टर जी बोले, "बेटा तुम्हारे सारे उत्तर तो गलत हैं नंबर दें तो कहाँ?"
    पप्पू: कमाल है मास्टर जी, नंबर ही तो...