पप्पू का व्यापार!

  •  

    पढाई में अच्छा ना होने की वजह से संता अपने बेटे पप्पू को हमेशा डांटता रहता था।

    एक दिन जब दोनों इकट्ठे बैठ कर टीवी देख रहे थे तो अचानक से पप्पू, संता से बोला, "पापा मैं जब अपना व्यापार करूँगा तो देख लेना अच्छे-अच्छो के हाथ में कटोरा पकड़ा दूंगा"।

    संता ने ये सुना और हैरानी से पप्पू से पूछा, "बेटा वो कैसे?"

    बेटा मुस्कुराते हुए बोला, "गोल-गप्पे बेचकर"।
  • संता का रिश्ता! संता अपने लिए लड़की देखने गया।
    लड़की के बाप ने संता को एकांत में लड़की से बात करने के...
  • सास, बहू और साज़िश! एक बार एक सास अपने घर के बरामदे में बैठी खाना खा रही होती है कि तभी उसे ख्याल आता है कि क्यों ना बहू को ही डांटा जाए...
  • पराई औरत भी पत्नी समान! संता: यार बंता, मुझे तो हर पराई औरत अपनी बीवी समान लगती है।
    बंता बौखलाते हुए...
  • नियमों की पालना! पत्नी से मंदिर के बाहर पति बोला,"तुम यहीं रुक जाओ मैं दर्शन कर के आ जाता हूँ"।
    पत्नी: क्यों? मुझे भी दर्शन करने...
  • शादी से पहले और शादी के बाद! एक बार एक प्रेमी जोड़े की आपस में शादी हो जाती है तो शादी के कईं साल बाद एक दिन अचानक अपने पति से पूछती है, " सुनो जी...