पिता और कॉल-गर्ल!

  •  

    आठ साल के एक बालक ने एक दिन अपने पिता से पूछा,"पापा-पापा, कॉल-गर्ल किसे कहते हैं?"

    सवाल सुनकर पिता चकरा गया और हडबडा कर बोला,"बेटा वो.. वो ऐसा है, टेलीफोन के जो कॉल सेंटर होते हैं ना, उन पर काम करने वाली लड़कियों को कॉल-गर्ल कहते हैं। लेकिन ये तो बताओ तुम्हे ये अनोखा सवाल कहां से सूझा?

    पुत्र ने पलटकर कहा,"पिताजी, पहले आप बताइए, आप को ये अनोखा जवाब कहां से सूझा ?
  • तनाव दूर करने का योग! 1) एक टेबल और एक चेयर ले।
    2) टेबल पर व्हिस्की की बोतल, सोडा, ग्लास और नमकीन रखे।
    3) चेयर को टेबल के समीप रख उसमें बैठ जाये...
  • बेचारा दुकानदार! एक बार पप्पू एक किराने की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला," सूजी है?"
    दुकानदार: हाँ है।
    पप्पू: तो मरवायी...
  • हर बात मानना मुश्किल है! एक बार एक बूढा आदमी बस में सफ़र कर रहा होता है तो उसे अचानक बीडी पीने की तलब उठती है और वह बस के अन्दर ही बीडी...
  • सबसे ज्यादा कैल्शियम कहाँ होता है! मास्टर: बच्चों शरीर में सबसे ज्यादा कैल्शियम कहाँ होता है?
    सवाल सुन कर सारे बच्चे सकते में आ गए...
  • नाराज़ गर्लफ्रेंड को कैसे मनाएं? एक बार पप्पू की गर्ल-फ्रेंड उससे नाराज़ हो जाती है तो पप्पू उसे मनाने की भरसक कोशिश करता है।
    पप्पू: क्या हुआ जान क्या मुझसे नाराज़ हो...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT