लोग अलग, सुरूर अलग!

  •  

    हवाई जहाज में शराब के चार-पांच पैग पीने के बाद;

    ब्रिटिश: अब मैं सोने जा रहा हूँ।

    अमेरिकन: मैं अपना ऑफिस का काम निपटाने जा रहा हूँ।

    जर्मन: मैं अभी फिल्म देखूंगा।

    चीनी: मैं तो अब संगीत सुनना चाहता हूँ।

    संता: भाई तो आज प्लेन उडाएगा।
  • पत्नी और घड़ी के बीच का संबंध! 1. घड़ी चौबीस घंटे टिक-टिक करती रहती है और पत्नी चौबीस घंटे चिक-चिक करती रहती है।
    2. घड़ी की सूइयाँ घूम-फिर कर वहीं आ जाती हैं और उसी...
  • संता की वकालत! प्रोफेसर: अगर तुम्हे किसी को संतरा देना हो तो क्या बोलोगे?
    संता: ये संतरा लो।
    प्रोफेसर: नहीं, एक वकील की तरह...
  • किफायती प्यार! एक लड़के ने अपने पास की ही सीट पर बैठी एक सुंदर सी लड़कीको देख रहा था।
    थोड़ी देर बाद उसने एक पेपर निकाला और लिखा...
  • आज का नौजवान! दो व्यक्ति रेलवे की टिकट खिड़की पर लाइन में लगे थे।
    उनके पास ही एक नौजवान खड़ा हुआ था। पीछे वाले व्यक्ति ने...
  • चाँद पे दूसरा कदम! एक बार विज्ञान की शिक्षिका ने पप्पू से पूछा, "पप्पू बताओ चाँद पर पहला कदम किसने रखा था?"
    पप्पू: नील आर्मस्ट्रांग...