सबसे मुश्किल काम!

  •  

    एक बार संता और बंता होटल में चाय पी रहे होते हैं।

    चाय पीते-पीते बंता के दिमाग में एक सवाल आता है तो वह संता से पूछता है, "यार संता एक बात बता की सरकार ने वोटिंग करने के लिए 18 साल के होने का कानून बनाया है तो फिर शादी करने की उम्र 21 साल क्यों?

    संता: यार दरअसल बात यह है कि सरकार को भी पता है कि देश संभालना आसान है लेकिन बीवी संभालना नहीं।
  • 24 घंटे बस में! सफर में एक यात्री ने उत्सुक्तावश ड्राइवर से पूछा, "आप बस में कितने घंटे रहते हैं?"
    ड्राइवर: चौबीस घंटे...
  • लोग अलग, सुरूर अलग! हवाई जहाज में शराब के चार पांच पैग पीने के बाद;
    ब्रिटिश: अब मैं सोने जा रहा हूँ।
    अमेरिकन: मैं अपना ऑफिस...
  • सस्ता इलाज! एक आदमी मनोचिकित्सक के पास गया बोला `डॉक्टर साहब मैं बहुत परेशान हूं। जब भी मैं बिस्तर पर लेटता हूं, मुझे लगता है कि बिस्तर...
  • पत्नी और घड़ी के बीच का संबंध! 1. घड़ी चौबीस घंटे टिक-टिक करती रहती है और पत्नी चौबीस घंटे चिक-चिक करती रहती है।
    2. घड़ी की सूइयाँ घूम-फिर कर वहीं आ जाती हैं और उसी...
  • संता की वकालत! प्रोफेसर: अगर तुम्हे किसी को संतरा देना हो तो क्या बोलोगे?
    संता: ये संतरा लो।
    प्रोफेसर: नहीं, एक वकील की तरह...