•  

    एक दुकान के बाहर लिखा था, "इन्सानों की तरह बात करने वाला कुत्ता बिकाऊ है।"

    एक आदमी दुकानदार से जाकर बोला, "मैं उस कुत्ते को देखना चाहता हूं।"

    दुकानदार ने कहा,"साथ के कमरे में बैठा है, जा कर मिल लो।"

    ग्राहक उस कमरे में गया तो उसने देखा, कुर्सी पर एक हट्टा-कट्टा कुत्ता बैठा था तो उसने उस से पूछा, "क्यों भई, तुम यहां क्या कर रहे हो?"

    कुता बोला, "कर तो मैं बहुत कुछ सकता हूं, लेकिन आजकल इस दुकान की रखवाली करता हूं। इससे पहले अमेरिका के जासूसी महकमे में काम करता था और कई खूंखार आतंकवादियों को पकड़वाया, फिर मैं इंग्लैंड चला गया जहां पुलिस के लिए मुखबरी करता था। एक साल बाद यहां आ गया।"

    कुत्ते की बात सुन उस आदमी ने दुकानदार से पूछा, "इतने गुणवान कुत्ते को आप बेचना क्यों चाहते हैं?"

    दुकानदार: जी क्योंकि यह अव्वल नम्बर का झूठा है।
  • फीस माफ़ी के लिए आवेदन सर,
    बात ये हुई कि मेरे पिता जी ने मुझे फीस के लिए 500 रुपये दिए थे, 100 रुपये की फिल्म देखी...
  • पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करे! समाचार पत्र में विज्ञापन आया, हमारे पास एक ऐसा उत्पाद हैं, जिसको पहनकर आप पूरी दुनिया को देख सकते हैं, मगर आपको कोई नही...
  • गुमशुदगी का इश्तेहार! एक आदमी की बीवी लापता हो गई।
    उस आदमी ने अखबार में बीवी की गुमशुदगी का इश्तेहार कुछ...
  • प्यार की कीमत! एक फिल्म अभिनेता पत्‍‌नी को अपनी फिल्म दिखाने ले गया।
    पत्‍‌नी ने जब देखा कि उसका पति हीरोइन के साथ बड़े जोर-शोर से रोमांस...
  • वो कौन थी? एक दिन पप्पू अपने पिता संता के साथ बाज़ार में घूम रहा था कि तभी अचानक सामने से आती एक लड़की पप्पू को मुस्कुराते हुए हेल्लो बोली...