एक बार एक नवनियुक्त शिक्षिका बच्चों से परिचय करते हुए उनसे उनके बारे में जानकारी ले रही थी, सभी बच्चों से सवाल करते-करते अचानक वह पप्पू के पास पहुंची और उस से पूछा," तुम्हारा नाम क्या है?" पप्पू: जी मेरा नाम पप्पू है। शिक्षिका: अच्छा तो बेटा पप्पू तुम कहाँ पैदा हुए थे? पप्पू: जी तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में। शिक्षिका: अच्छा तो क्या तुम तिरुवनंतपुरम की स्पेलींग (Spelling) बता सकते हो? पप्पू कुछ देर सोचता रहा और फिर शिक्षिका से बोला, " मैडम जी मुझे लगता है कि मैं गोवा (Goa) में पैदा हुआ था। |