•  

    एक फौजियों की मेस में पार्टी चल रही होती है और सभी अफसर आपस में गप्पे मार रहे होते हैं कि तभी एक जनरल अपनी बड़ाई करने के इरादे से अपने से छोटे अफसरों से कहता है, "जब मेरी शादी हुई थी तो मैंने अपनी सुहागरात पर अपनी पत्नी के साथ 10 बार सेक्स किया था।

    जनरल की बात सुन उसके साथ बैठा एक ब्रिगेडियर भी झट से बोल पडा, "अपनी सुहाग रात पर सोने से पहले मैंने तो अपनी पत्नी के साथ 6 बार सेक्स किया था।

    ब्रिगेडियर के बाद एक कर्नल साहब ने भी अपनी शेखी बघारी और कहा, " मैंने तो अपनी सुहाग रात को अपनी पत्नी के साथ 4 बार सेक्स किया।

    जब यह चर्चा चल रही थी तो अचानक ही जनरल, लेफ्टिनेंट संता की ओर मुड़े और पूछा, " तुमने अपनी सुहाग रात पर कितनी बार सेक्स किया?"

    लेफ्टिनेंट संता: श्रीमान केवल एक बार।

    संता की बात सुन जनरल जोर से हँसा और संता से पूछा, "क्यों क्या तुम में मर्दानगी की कमी है?"

    लेफ्टिनेंट संता: नहीं सर दरअसल मेरी पत्नी को उसकी आदत नहीं थी।
  • शराब के साइड-इफ़ेक्ट! एक बार संता एक बार में जाता है और वहां बैठी एक महिला के साथ बैठ जाता है।
    कुछ देर बाद संता उस औरत से पूछता है...
  • बेचारे रणछोड़ भाई! एक बार लंदन हवाई अड्डे की टिकट खिड़की से घोषणा हुई, " मिस्टर रांड चोद कर संडास! कृप्या टिकट खिड़की पर आयें।"
    रणछोड़ भाई जो...
  • बुरे फंसे साहब! एक बार शराब की दुकान में बैठा एक आदमी अपनी जगह से उठ कर बाथरूम करने जाता है और जब वह वापस आता है तो गुस्से...
  • पठान का सामान! पठान की बीवी सुहागरात की अगली सुबह सो कर उठी तो अचानक ही उससे लड़ने लगी, तो पठान ने उसे शांत कराते हुए पूछा,"अरे बेगम क्या हो गया...
  • क्रिसमस का तोहफा! क्रिसमस के दिन सुबह सुबह एक पुलिस वाला ट्रेफिक सिग्नल पर अपने घोड़े पर बैठा निगरानी कर रहा था। तभी उसकी निगाह बगल में खड़े एक लड़के पर पड़ी...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT