बच्‍चा और टीचर!

  •  

    टीचर क्‍लास में सो गई, तो एक छोटा शरारती बच्‍चा उन्‍हें जगाने गया।

    बच्‍चा बोला,"टीचर, आप क्‍लास में सो रही हैं।"

    टीचर: नहीं बेटा, मैं सो नहीं रही, मैं तो आंखें बंद करके भगवान से बातें कर रही थी।

    अगले दिन वह बच्‍चा क्‍लास में सो गया, तो टीचर ने उसे जगाया।

    टीचर: बेटा, क्‍लास में सोते नहीं है।

    बच्‍चा: नहीं मैम मैं सो नहीं रहा था। मैं तो भगवान से बातें कर रहा था।

    टीचर: अच्‍छा, तो क्‍या बोले भगवान?

    बच्‍चा: भगवान बोले कि उनकी तो आपसे कोई बात नहीं हुई थी।
  • समझदारी का नुस्खा! एक बार बंता अखरोट बेच रहा था।
    संता ने पूछा ये खाने से क्या होता है?
    बंता: दिमाग तेज़ होता है...
  • पप्पू की समझदारी! पप्पू: मैम, May I Go to Washroom (क्या मैं शौचालय जा सकता हूँ?)।
    मैडम गुस्से में, "हिंदी नहीं आती? हिंदी के पीरियड में जो भी बात करनी है हिंदी...
  • खरा सौदा! गुजराती, राजस्थानी और सिन्धी में चर्चा शुरू हुई की सबसे ज्यादा रईस कौन है?
    तीनो का ही जवाब था, "मैं"।
    यह देख पास ही में बैठा पंजाबी...
  • पत्नी के बदलते रंग! शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है, जरा गौर कीजिए:
    पहले साल: मैंने कहा जी खाना खा लीजिए, आपने काफी देर से कुछ...
  • आलस की भी हद है! संता और बंता एक रोज आलस के मारे एक कमरे में लेटे हुए थे।
    बंता: यार जरा बाहर जाकर तो देख, बारिश हो...