प्याज कोई खेल नहीं!

  •  

    बढती प्याज की कीमतों के हिसाब से जल्दी ही फिल्मो के डायलाग इस प्रकार के होंगे !

    मेरे करण अर्जुन आयेंगे;
    और दो किलो प्याज़ लायेंगे. . .

    ये ढाई किलो के प्याज़ जब आदमी लेता है ना;
    तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है. . .

    मेरे पास बंगला है गाडी है बैंक बैलेंस है रुपया है पैसा है, तुम्हारे पास क्या है?
    मेरे पास प्याज़ है!

    जिनके घर प्याज़ के सलाद होते हैं;
    वो बत्ती बुझा कर खाना खाते हैं. . .

    चिनॉय सेठ, प्याज़ बच्चों के खेलने की चीज़ नहीं होती;
    कट जाए तो खून निकल आता है. . .

    मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता;
    प्याज़ हो तो अलग बात है. . .

    लगता है सब्जी मंडी में नए आये हो साहेब;
    सारा शहर मुझे प्याज़ के नाम से जानता है. . .

    11 राज्यों की सरकार मुझे ढूंढ़ रही है;
    पर प्याज़ को खरीदना मुश्किल ही नहीं,नामुमकिन है. . .

    ये प्याज मुझे दे-दे ठाकुर। . . .

    तुम्हे चारो तरफ से पुलिस ने घेर लिया है;
    अपनी सारी प्याज कानून के हवाले कर दो. . . .
  • फ़िल्मी डॉक्टर! सोचो अगर डॉक्टर फिल्म बनाते तो फिल्मों के नाम क्या होते?
    कभी खांसी कभी जुखाम...
  • देर रात घूमने का राज़! एक बार बंता को देर रात तक घर के बाहर घूमता देख कर संता उस से बोला, "ओ यार तू इतनी देर रात तक घर से बाहर घूमता रहता है तेरी बीवी...
  • बच्‍चा और टीचर! टीचर क्‍लास में सो गई, तो एक छोटा शरारती बच्‍चा उन्‍हें जगाने गया।
    बच्‍चा बोला,"टीचर, आप क्‍लास में सो रही हैं...
  • बुरी खबर या अच्छी खबर? एक बार पप्पू का परीक्षा परिणाम आया तो वह अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर अपने घर पहुंचा।
    संता: पप्पू तुम्हारा परीक्षा परिणाम...
  • समझदारी का नुस्खा! एक बार बंता अखरोट बेच रहा था।
    संता ने पूछा ये खाने से क्या होता है?
    बंता: दिमाग तेज़ होता है...