•  

    ओम जय गूगल हरे !! स्वामी ओम जय गूगल हरे !!
    प्रोग्रामर्स के संकट, डेवलपर्स के संकट क्षण में दूर करे !!
    ओम जय गूगल हरे !!
    जो ध्यावे वो पावे, दुख बिन से मन का,
    स्वामी दुख बिन से मन का !!

    होमपेज की सम्पति लावे, होमपेज पूर्ण करावे !
    कष्ट मिटे वर्क का!
    स्वामी ओम जय गूगल हरे !!

    तुम पूर्ण सर्च इंजिन तुम इंटरनेट यामी !
    स्वामी तुम इंटरनेट यामी !!
    पार करो हमारे पगार, पार करो हमारे साक्षात्कार !
    तुम दुनिया के स्वामी !!

    स्वामी ओम जय गूगल हरे !
    तुम जानकारी के सागर,
    तुम पालन कर्ता, स्वामी तुम पालन कर्ता!!
    मैं मुर्ख खलकामी, मैं सर्चर तुम सर्वर,
    स्वामी तुम कर्ता-धर्ता !!

    स्वामी ओम जय गूगल हरे !!
    दीन बन्धु दुख हर्ता, तुम रक्षक मेरे,
    स्वामी तुम ठाकुर मेरे !!
    अपनी सर्च दिखाओ, सारे रिसर्च कराओ;
    साइट पर खड़ा मैं तेरे !!

    स्वामी ओम जय गूगल हरे !!
    गूगल देवता की आरती जो कोई प्रोग्रामर गावे,
    स्वामी जो कोई भी प्रोग्रामर गावे;
    कहत सुन स्वामी, लैरी पेज स्वामी,
    मनवांछित फल पावे !!

    स्वामी ओम जय गूगल हरे !!
    बोलो गूगल देवता की जय !
  • हमेशा बोलना ज़रूरी नहीं! कार वाले को ट्रैफिक पुलिस ने रोका और पूछा: क्यों, आपने कार के सामने की बत्तियाँ क्यों नहीं जलाई हैं?
    कार वाला: बात यह है कि हवालदार...
  • परमात्मा का शुक्र है! ज़िंदगी में पहली बार तीन मित्र किसी के यहाँ मातम के लिए गए। जब कुछ देर चुप बैठे हो गई तो मरने वाले के बाप से पूछा: आखिर आपके बेटे की मौत...
  • फ़ालतू की बकवास! एक सिनेमा घर में कोई किशोर किशोरी लगभग आधा समय आपस में ही बातें करते रहे।
    उनके पास बैठे दर्शकों को यह बहुत बुरा लग रहा था। जब...
  • चूँकि मैं एक पुरुष हूँ! चूँकि मैं एक पुरुष हूँ, जब मैं अपनी कार की चाबी कार के अंदर भूल जाता हूँ तो मैं बजाये इसके कि सर्विस सेंटर वालों को बुलाऊँ मैं खुद ही कपडे सुखाने वाले हेंगर के तार
  • घर जैसा नर्क! एक आदमी की मौत हो गयी और उसे अपने कर्मों की कारण नर्क की प्राप्ति हुई।
    उसने वहाँ जाकर देखा कि हर देश के लिए अलग-अलग नर्क है...