संता की अंग्रेजी!

  •  

    एक बार संता काम के लिए विदेश चला गया और वहाँ एक रेस्टोरेंट में काम करने लग गया। वहाँ उसे काम करते कुछ दिन हुए थे कि एक रोज मैनेजर ने उसे अपने ऑफिस में बुलाया और बताया कि पंजाब से उसके भाई का फ़ोन आया है।

    संता खुश हो गया और फ़ोन पकड़ कर काफी देर टूटी-फूटी अंग्रेजी में अपने भाई से बात करता रहा।

    आखिरकार बात खत्म करने के बाद जब उसने फ़ोन रखा तो मैनेजर ने उससे पूछा, "अपने भाई से अंग्रेजी में क्यों बात कर रहे थे? अपनी जुबान में बात क्यों नहीं की?"

    संता बहुत ही हैरान होकर बोला, "साहब जी, अब मुझे क्या मालूम था कि आपका टेलीफोन पंजाबी भी बोलता है।"
  • बात में दम है! एक बार संता अपने ससुराल मिलने के लिए गया और ज़मीन पर बैठ गया।
    सास: बेटा ज़मीन पर क्यों बैठे हो? ऊपर सोफे पर बैठ...
  • नेक सलाह! क दिन बंटी अपने दोस्त पप्पू से सलाह लेने गया।
    बंटी: यार पप्पू,मैं तुमसे सलाह लेना चाहता...
  • वसूली का तरीका! एक व्यक्ति ने होटल के मालिक को बोला, "जनाब! इस समय आपका बिल चुकाने के लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं।
  • समय का सदउपयोग! एक स्टेनोग्राफर दफ्तर में हर सोमवार को देर से आया करती थी। एक सोमवार को देर से पहुँचने पर मैनेजर ने उसे अंदर बुलाया तो वह घबरा गई।
  • अदालत की तौहीन! अदालत में मुक़दमा चल रहा था कि शराबी पति ने अपनी पत्नी का हाथ तोड़ दिया।
    जज के सामने जब पति को पेश किया गया तो उसने सुबकते-सुबकते सारी...