बुढ़ापे की परेशानियां!

  •  

    एक बार एक मरीज़ डॉक्टर के पास आया और बोला, "डॉक्टर साहब, मैं बहुत परेशान हूँ।"

    डॉक्टर: क्यों क्या परेशानी है बताओ?

    मरीज़: डॉक्टर साहब पहली पर चढ़ने के बाद मैं थक जाता हूँ, दूसरी के बाद मेरी सांस फूंल जाती है, तीसरी के बाद मेरा दिल ढोल की तरह बजने लग जाता है और चौथी के बाद मुझे ठंडा पसीना छूट जाता है।

    डॉक्टर: आप की उम्र कितनी है?

    मरीज़: 70 साल।

    डॉक्टर: उम्र तो ज्यादा है, इस उम्र में तो आपको पहली पर ही रुक जाना चाहिए।

    मरीज़: पहली पर कैसे रुक सकता हूँ, मेरा घर तो चौथी मंज़िल पर है!
  • होनी को कौन टाल सकता है! दो भूत मरने के बाद आपस में बात कर रहे थे।
    पहला भूत: तुम कैसे मरे?...
  • शहर और गाँव में अंतर! शहरी बच्चा: यार तुम मुझे परेशान कर रहे हो।
    गाँव वाला बच्चा: तूने क्या मेरी गांड लेनी कर...
  • जान बची तो लाखों पाये! पठान बहुत ही आशावादी था। हर बात पर कहता था, "ख़ुदा ख़ैर करे, इससे भी बुरा हो सकता था।"
    उसके सारे दोस्त उसकी इस बात से बहुत परेशान थे। एक दिन उन...
  • समझदारी का फैंसला! पत्नी को किसी गैर मर्द की बाहों में देख कर पति ने पत्नी को गोली मार दी।
    पति पर हत्या का मुक़दमा चलाया गया तो अदालत में जज साहब ने पति...
  • हीरोइन की महानता! एक बार एक हीरोइन शूटिंग के लिए पानी के जहाज में यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान उसने डायरी लिखी।
    पहले दिन की डायरी में लिखा था...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT