•  

    कभी तो मायके जाओ ना बीवी;
    सुख का आभास कराओ ना बीवी;
    साथ रह-रह कर अब पक चुके हैं;
    बातें सुन-सुन कर अब थक चुके हैं;
    पार्टियों मे जाने का दिल करता है;
    ठंडे शावर मे नहाने का दिल करता है;
    कभी तो मायके जाओ ना बीवी;
    सुख का आभास कराओ ना बीवी;
    सिगरेट-विगरेट और दो पैग लगाने का दिल करता है;
    पुरानी कोई गर्लफ्रेंड से मिलने-मिलाने का दिल करता है;
    कभी तो कुछ तरस खाओ ना बीवी;
    कभी तो मायके जाओ ना बीवी;
    मेरे सपने सारे सुला दिये हैं;
    मेरे अपने सारे भुला दिये हैं
    पुराने यार सज्जन सब छुड़ा दिये हैं;
    सब रिश्ते-नाते तुड़ा दिये हैं;
    मेरे ससुराल से भी रिश्ता मेरा तुडवाओ ना बीवी;
    कभी तो मायके जाओ ना बीवी;
    सुख का आभास कराओ ना बीवी;
  • अमीरी की हकीकत! एक ताऊ हस्पताल में आखिरी साँसे गिन रहा था उसका परिवार व एक नर्स उसके बिस्तर के पास खड़े थे।
    ताऊ अपने बड़े बेटे से बोला...
  • जान बची तो लाखो पाये! एक बार दो शराबी रात को नशे में टुन्न होकर एयरपोर्ट पर खड़े थे। उन्होंने एक
    टैक्सी रोकी और टैक्सी वाले को बोले, "चलो भाई एयरपोर्ट ले चलो...
  • दुनिया के सात सत्य: 1. आप अपनी आँखों पे साबुन नहीं लगा सकते।
    2. आप अपने बाल नहीं गिण सकते...
  • मुझे मेरी बीवी से बचाओ! पति-पत्नी दोनों कहीं जा रहे थे कि रास्ते में उनको पुलिस वालों ने रोक लिया और
    गाड़ी की तलाशी लेने लग गए। सारे कागज़ात देखने के बाद...
  • शादी क्या है? 1. शादी एक खुली जेल है, जिसके बंधन में आजीवन रहना होता है।
    2. शादी एक ऐसी साझेदारी है, जिसमें...