•  

    एक पादरी, वकील और इंजीनियर को विद्रोह के कारण मौत की सजा मिली। जब सजा देने का वक़्त आया तो अपराधियों को आखिरी ख्वाहिश की प्रथा बताई तो उन्हें गर्दन ऊपर और नीचे रखने के विकल्प मिले।

    पादरी ने ऊपर देखना स्वीकारा ताकि भगवान को देख सके और जैसे ही बटन दबाया गया तो आरी, गर्दन से सिर्फ दो इंच ऊपर रुक गई। अधिकारियों ने इसे ईश्वर की मर्जी समझ के उसे छोड़ दिया।

    वकील ने भी ऊपर देखा और जब आरी रुकी तो वह बोला कानूनन एक व्यक्ति को दो बार सजा नहीं दी जा सकती और वह भी छूट गया।

    इंजीनियर ने भी ऊपर ही देखने का फैंसला किया। जब बटन दबाया जा रहा था तो वो चिल्लाया, "एक मिनट रुको, अगर आप उस हरे और लाल तार को आपस में बदल देंगे तो काम हो जायेगा।"

    बस काम तमाम हो गया।
  • अब करो मदद! रात 2 बजे बंता के घर की घंटी बजी।
    उसने गहरी नींद से उठ कर दरवाज़ा खोला। दरवाज़े पर पप्पू...
  • शराब पीते हो? एक बार संता नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए गया।
    इंटरव्यू के लिए एक लेडी बैठी थी।
    लेडी ने संता से...
  • सेर पर सवा सेर! एक बार संता और बंता दोनों एक दुकान पर गए। वहाँ सब लोगों को अपने काम में व्यस्त देख कर बंता ने 3 चॉकलेट चुरा लिए।
    जब दोनों बाहर आये तो बंता अपनी...
  • बन गए ना पोपट! यह एक डरावनी कहानी है, कमजोर दिल वाले इसे ना पढ़ें।
    बरसात की एक रात में एक बूढ़ा आदमी हाथ में एक किताब बेचने के लिए खड़ा...
  • इसे प्यार न समझो! एक बार किसी जगह संगीत की महफ़िल चल रही थी। एक गायक ने जैसे ही गाना गाया, सब बोले, "वन्स मोर (Once more)।"
    गायक ने गाना फिर सुना...