करा ली बेइज़्ज़ती!

  •  

    संता ने बंता से पूछा, "तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो?"

    बंता ने कुछ पल सोचकर कहा, "मैं 6 केले खा सकता हूँ।"

    संता ने हँसते हुए जवाब दिया, "गलत जवाब दोस्त, पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा, इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल एक ही केला खा सकते हो।"

    बंता झेंपते हुए घर पहुंचा और जाते ही प्रीतो से सवाल किया, "तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकती हो?"

    प्रीतो ने भी कुछ पल सोचकर कहा, "मैं 4 केले खा सकती हूँ।"

    बंता ने निराश स्वर में कहा, "अगर 6 कहती तो एक मस्त चुटकुला सुनाता तुझे।"
  • पठान ही पठान को जानता है! पठान अपने स्कूटर पर जा रहा था, रास्ते में एक आदमी ने उससे लिफ्ट मांग ली। आगे लाल बत्ती थी पठान ने बड़ी तेजी से स्कूटर निकाल दिया पीछे बैठा आदमी डर गया।
    आदमी: पठान जी...
  • सेर को सवा सेर! एक बार एक आदमी था। जिसने अपनी सारी ज़िन्दगी बहुत काम किया और बहुत पैसा कमाया। पैसा होने के बावजूद भी वो बहुत कंजूस था।
    उसे अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा प्यार अपने पैसे से था। यहाँ तक कि उसने अपनी पत्नी से भी यह वायदा लिया था की जब वो मर जायेगा तो उसका सारा पैसा...
  • सोच को साफ़ रखो! एक लड़की सब्ज़ी वाले से: मुझे कोई ऐसी सब्ज़ी दो जिसके 7 फायदे हों।
    सब्ज़ी वाला: यह लो मैडम यह गाज़र...
  • दुनिया गोल है! बॉस (सेक्रेटरी से): तुम और मैं एक हफ्ते के लिए लंदन जा रहे हैं। ज़रूरी मीटिंग है।
    सेक्रेटरी (पति से): ऑफिस के काम से मुझे बॉस के साथ एक हफ्ते के लिए लंदन जाना है। जरूरी...
  • फ़रमाईश करो मगर, सोच-समझ कर! 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें एक हिंदुस्तानी, एक अमेरिकी और एक बांग्लादेशी था।
    तीनों को 6 साल की सजा हुई, जेल भेजे जाने से पहले हिंदुस्तानी ने बहुत सारी...