बेटा अपने पिता से पूछ रहा था कि आप ने यह बेशुमार दौलत कैसे कमाई। पिता: शादी के बाद शुरु-शुरु के दिनों की बात थी। मेरे पास सिर्फ 50 रुपये थे। मैने उन रुपयों से कुछ सेब खरीदे और बेच दिए। अगले दिन मैने दोबारा वही किया और ऐसा कई दिनो तक चलता रहा। बेटा: अच्छा फिर? पिता: फिर तुम्हारे नाना जी की मृत्यू हो गई और बस उन की सारी जायदाद हमें मिल गयी। आखिर कब तक सेब बेच कर गुज़ारा करते? |