एक बार कक्षा में टीचर ने बच्चों से सवाल किया कि उनके पिता जी क्या करते हैं? सब बच्चों ने अलग-अलग जवाब दिए। किसी ने कहा कि वो मैकेनिक हैं, बिज़नेस करते हैं, नौकरी करते हैं, सेल्समेन हैं इत्यािद पर एक बच्चा बिलकुल खामोश बैठा हुआ था। टीचर ने उसे पूछा कि तुम्हारे पिता जी क्या करते हैं? पहले तो बच्चा चुप बैठा रहा लेकिन बार-बार पूछने के बाद उसने बताया कि उसके पिता जी आदमियों के एक डांस बार में डांस करते हैं। जहाँ आदमी उन्हें पैसे देते हैं और कभी-कभी मेरे पिता जी उन लोगों के साथ रात भी बिताते हैं जो उन्हें ज्यादा पैसे देते हैं। यह सुन कर टीचर एक दम सदमे में आ गयी। उसने जल्दी से बाकी बच्चों को दूसरा काम करने को दिया और उस बच्चे को एक साइड में ले गयी और पूछा, "क्या यह सच है?" बच्चा: नहीं टीचर। टीचर: तो फिर तुमने ऐसा क्यों कहा? बच्चा: दरअसल मेरे पिता जी कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं और राहुल गांधी को 2014 के चुनावों में मदद करते थे लेकिन यह बात बाकी बच्चों के सामने कहना मेरे लिए बहुत ही शर्मनाक है। इसलिए मैंने यह कहानी बता दी! |