बच्चों की मज़बूरी!

  •  

    एक बार कक्षा में टीचर ने बच्चों से सवाल किया कि उनके पिता जी क्या करते हैं?

    सब बच्चों ने अलग-अलग जवाब दिए। किसी ने कहा कि वो मैकेनिक हैं, बिज़नेस करते हैं, नौकरी करते हैं, सेल्समेन हैं इत्यािद पर एक बच्चा बिलकुल खामोश बैठा हुआ था। टीचर ने उसे पूछा कि तुम्हारे पिता जी क्या करते हैं?

    पहले तो बच्चा चुप बैठा रहा लेकिन बार-बार पूछने के बाद उसने बताया कि उसके पिता जी आदमियों के एक डांस बार में डांस करते हैं। जहाँ आदमी उन्हें पैसे देते हैं और कभी-कभी मेरे पिता जी उन लोगों के साथ रात भी बिताते हैं जो उन्हें ज्यादा पैसे देते हैं।

    यह सुन कर टीचर एक दम सदमे में आ गयी। उसने जल्दी से बाकी बच्चों को दूसरा काम करने को दिया और उस बच्चे को एक साइड में ले गयी और पूछा, "क्या यह सच है?"

    बच्चा: नहीं टीचर।

    टीचर: तो फिर तुमने ऐसा क्यों कहा?

    बच्चा: दरअसल मेरे पिता जी कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं और राहुल गांधी को 2014 के चुनावों में मदद करते थे लेकिन यह बात बाकी बच्चों के सामने कहना मेरे लिए बहुत ही शर्मनाक है। इसलिए मैंने यह कहानी बता दी!
  • संता की समझदारी! एक दिन संता ने अपने पड़ोस में रहने वाले आदमी से कहा, "यार तेरी बीवी बड़ी खर्चीली है।"
    पडोसी: नहीं तो, मेरी बीवी तो बहुत ही समझदार...
  • भिन्न-भिन्न प्रकार के लिंग! दोस्तों आओ आज हम जानते हैं कि लंड कितने प्रकार के होते हैं;
    मिरिंडा लंड (Mirinda Lund): जोर का झटका...
  • रगड़ना मना है! एक दिन टीचर क्लास रूम में आई तो उसने देखा कि ब्लैकबोर्ड पर छोटे-छोटे अक्षरों में लंड लिखा हुआ था।
    उसने बच्चों की तरफ देखा और फिर चुप-चाप उसे रगड़
  • दिलचस्प तथ्य! खाने को मुँह से पेट तक जाने के लिए 7 सेकंड लगते हैं।
    एक इंसान का बाल 3 किलोग्राम तक...
  • शब्दों के भिन्न-भिन्न उपयोग! भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला शब्द `बहनचोद` 8 अलग अलग अंदाज़ों में: 1. गुस्से में:
    चल भाग...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT