•  

    नदी में डूबते हुए आदमी ने पुल पर चलते हुए आदमी को आवाज़ लगायी, "बचाओ-बचाओ"।

    पुल पर चलते आदमी ने नीचे देखा और उस आदमी को बचाने के लिए पुल से नीचे रस्सी फैंकी और कहा, "रस्सी को पकड़ के ऊपर आ जाओ।"

    परन्तु नदी में डूबता हुआ आदमी रस्सी नहीं पकड़ पा रहा था तो वह डर के मारे चिल्ला कर बोला, "मैं मरना नहीं चाहता, ज़िन्दगी बड़ी कीमती है। कल ही तो मेरी टार्जन कंपनी में बड़ी अच्छी नौकरी लगी है।"

    इतना सुनते ही पुल पर चलते आदमी ने अपनी रस्सी खींच ली और भागते-भागते टार्जन कंपनी के दफ्तर में गया और वहां के मैनेजर से बोला, "जिस आदमी को आपने कल नौकरी दी थी वो अभी-अभी डूबकर मर गया है, और इस तरह आपकी कंपनी में एक जगह खाली हो गयी है, मैं बेरोजगार हूँ इसीलिए मुझे रख लीजिये।"

    मैनेजर: दोस्त, तुमने देर कर दी, अब से कुछ देर पहले हमने उस आदमी को रखा है, जो उसे धक्का दे कर तुमसे पहले यहाँ आया है।
  • दुनिया गोल है! डॉक्टर: तुम पागल कैसे हुए?
    पागल: मैंने एक विधवा से शादी की, उसकी जवान बेटी से मेरे...
  • राज़ खुल गया! भारतीय लड़कियां खेलों में अच्छी क्यों नहीं हैं?
    क्योंकि, सिर्फ 10% क्रिकेट, हॉकी, टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज आदि खेलती हैं बाकि कि 90% तो जानू से खेलने में व्यस्त रहती...
  • दारू का पहाङा! दारू का पहाङा:
    दारू एके दारू - महफिल हुइ शुरू
    दारू दुनी गिलास - मजा...
  • मायके जाने के फायदे! बीवियों के मायके रहने जाने का चलन, साल में 3 बार होना चाहिए। इसके कुछ फायदे इस प्रकार हैं:
    1. इससे पति-पत्नी में प्रेम...
  • सबसे बड़ा दुःख! डॉक्टरः मुझे स्वर्ग जाने दो, मैंने धरती पर बहुतों का इलाज किया है।
    चौकीदारः चलो नर्क जाओ, वहीं सबका इलाज...