•  

    संता और बंता एक रोज आलस के मारे एक कमरे में लेटे हुए थे।

    बंता: यार जरा बाहर जाकर तो देख, बारिश हो रही है क्या?

    संता: हाँ, बारिश हो रही है।

    बंता: बिना देखे ही तू कैसे कह सकता है?

    संता: अभी-अभी जो बिल्ली अंदर आई थी वो भीगी हुई थी, इसका मतलब बारिश हो रही है।

    थोड़ी देर बाद बंता फिर बोला, "जरा बत्ती तो बुझा दे यार, मुझे रौशनी में नींद नहीं आती।"

    संता: आंखें बंद कर लो अपने-आप अंधेरा हो जायेगा।

    बंता झल्लाकर बोला, "कम से कम दरवाजा तो बंद कर ले।"

    संता: अब दो काम मैंने कर दिए, एक-आध काम तू खुद भी कर ले।
  • वक़्त अभी भी बदला नहीं! एक आदमी ने हॉस्टल में रहने वाले पप्पू के कमरे का दरवाज़ा खटखटाया। थोड़ी देर बाद पप्पू ने दरवाजा खोला।
    आदमी: क्या मैं अंदर आ सकता हूं? मैं सन 82 में इसी कॉलेज...
  • सार्वजनिक सम्पति का नुक्सान! पुलिस वाला गली में झगड़ रहे पति-पत्नी को थाने ले आया।
    पति(इंस्पेक्टर से): श्रीमान, यह सिपाही हम पति पत्नी को...
  • कोई दिलचस्पी नहीं! पठान ने कस्टमर केयर मे फोन किया।
    लड़की ने फोन उठाया: सर आपका स्वागत है मैँ आपकी क्या सेवा कर सकती हूँ?
    पठान (थोड़ा आराम से): मुझसे शादी...
  • शादी के बाद! बंता: इस दिन का तो मुझे कब से इंतजार था।
    प्रीतो: तो मैं जाऊं?
    बंता: ना, बिल्कुल ना।
    प्रीतो: क्या तुम मुझसे...
  • गधे की औलाद! एक बार पप्पू एक अनजान नंबर से संता को कॉल करता।
    संता: हेल्लो।
    पप्पू: उल्लो, पुल्लो...