एक बार एक आदमी चिड़िया घर गया। जब वो गोरिल्ला के पिंजरे के आगे पहुंचा तो उसकी आँखों में में धूल पड़ गयी। आदमी जब अपनी आँखे मल रहा था तो अचानक पीछे से गोरिल्ला ने उसे पकड़ा और बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया और पीट-पीट कर बेहोश कर दिया। थोड़ी देर बाद जब आदमी को होश आया तो चिड़िया घर के मैनेजर ने उससे उसकी बेहोशी का कारण पूछा तो आदमी ने सारी बात बताई। तब मैनेजर ने उसे बताया कि गोरिल्ला भाषा में 'आँख मलने' का मतलब है 'चल गांडू भाग'। आदमी को यह बात कुछ हज़म नहीं हुई और उसने बदला लेने की ठान ली। अगले दिन आदमी ने एक ही तरह की दो टोपियां खरीदी, दो बिगुल, दो चाकू और एक सॉसेज(Sausage) खरीदी और जल्दी से चिड़िया घर पहुँच गया। आदमी को पता था कि गोरिल्ला आदमियों की नक़ल करते हैं। इसलिए उसने पिंजरे में एक टोपी, एक बिगुल और एक चाकू फेंक दिया। फिर आदमी ने पहले टोपी पहनी तो गोरिल्ला ने भी टोपी पहन ली। फिर आदमी ने बिगुल बजाया तो गोरिल्ला ने भी बिगुल बजा दिया। अब आदमी ने अपनी पैंट में से सॉसेज(Sausage) निकाली और काट कर खाने लगा। गोरिल्ला ने अपना चाकू उठाया फिर अपने सामान की तरफ देखा और फिर आदमी की तरफ देख कर अपनी 'आँखे मलनी' शुरू कर दी। |