कक्षा में टीचर बच्चों से, "बच्चों मैं तुमसे सवाल पूछूंगी और तुम लोग मुझे उसका जवाब देना।" टीचर ने पहला सवाल पूछा, "वो क्या चीज़ है, जो लाल है और गोल है?" सभी बच्चों ने हाथ खड़े किये। पप्पू ने भी हाथ उठाया पर टीचर ने पप्पू की ओर ध्यान न देते हुए दूसरे बच्चे को जवाब देने को कहा। बच्चा: टीचर यह आलू-बुखारा है। टीचर: नहीं यह सेब है, पर जो तुमने सोचा वो भी सही है। टीचर ने फिर सवाल पूछा, "वो क्या है जो गोल है और हरा है?" फिर सब बच्चों के साथ पप्पू ने हाथ उठाया, लेकिन टीचर ने पप्पू की ओर फिर ध्यान नहीं दिया और किसी दूसरे बच्चे से जवाब देने के लिए कहा। बच्चा: टीचर यह कीवी है। टीचर: नहीं यह अमरुद है, पर जो तुमने सोचा वो भी सही है। आखिरकार पप्पू ने खुद ही टीचर से सवाल कर लिया। पप्पू: टीचर वो क्या है जो सख्त है, उसका सिर गोल है, मेरे पास वो एक है? टीचर(गुस्से से): पप्पू, यह क्या बदतमीज़ी है? कैसी गंदी-गंदी बातें कर रहे हो? पप्पू: टीचर मैं तो माचिस की बात कर रहा हूँ पर जो आप सोच रही हैं वो भी सही है। |