एक आदमी की बीवी एक दुकान पर पहुंची जहां पंछी बेचे जाते थे। एक तोते के पिंजरे के आगे कीमत लिखी थी मात्र 50 रु.। औरत ने दुकानदार से पूछा, "इसकी कीमत इतनी कम क्यों है जबकि तुम्हारी दुकान पर दूसरा कोई भी तोता 500 रु. से कम का नहीं है।" दुकानदार ने जवाब दिया, "दरअसल इस तोते की बोलचाल ठीक नहीं है। यहां आने से पहले यह एक वैश्या के कोठे पर था। इसलिए कभी-कभी अश्लील बातें और भद्दी गालियां बकने लगता है। आप कोई दूसरा तोता ले जाइये, यह आपके घर के लायक नहीं है।" औरत ने दो मिनट सोचा फिर बोली, "चलेगा। मैं इसे अपने घर के लायक बना लूंगी। आप तो यही तोता दे दीजिए।" घर लाकर उसने तोते का पिंजरा अपने बेडरूम में टांग दिया और उसके कुछ बोलने का इंतजार करने लगी। तोते ने शांति पूर्वक इधर-उधर का मुआयना किया फिर बोला, "वाह! नया घर और नई औरत! क्या बात है!" "ये तो कोई गाली नहीं है।" औरत ने सोचा। थोड़ी देर बाद उसकी दोनों बेटियां कॉलेज से वापस आ गईं। उन्हें देखते ही तोता बोला, "दो-दो नई लड़कियां, क्या किस्मत है ।" "इसमें भी ऐसी कोई बुरी बात नहीं बोली है उसने। दुकानदार बेवजह ही डरा रहा था।" औरत ने सोचा। शाम को औरत का पति जब घर आया तो दरवाजे पर आहट सुनकर तोता चिल्लाया, "तुम्हारी माँ की, उठो जल्दी से कस्टमर आने शुरू हो गए हैं और तुम अभी भी टाँगे फैला कर पड़ी हो।" |