बारिश के लिए निवेदन!

  •  

    सेवा में,

    श्रीमान इंद्र देव महोदय,
    अध्यक्ष,
    वर्षा विभाग,

    विषय: वर्षा सही समय पर उपलब्ध करवाने बाबत।

    श्रीमान जी,

    उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि हमारे शहर में तीव्र गर्मी पड़ने से शहर वासी अत्यंत परेशान हो रहे हैं साथ ही यहाँ अन्य प्राणी भी गर्मी से त्राहि त्राहि कर रहे हैं।

    अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि मौसम को देखते हुए और सूर्यदेव के कोप को शांत करने के लिए उचित मात्रा में बादलों की व्यस्था करके बारिश करवाने की कृपा करें।

    धन्यवाद।

    भवदीय,
    समस्त भारतीय।
  • विज्ञापनों का सच! टीवी के विज्ञापनों को देखकर कुछ निष्कर्ष निकाले गए हैं। जो आपके रूबरू हैं।
    1. घोटालों से परेशान ना हों, Tata की चाय पीयें, इससे देश बदल जाएगा।
    2. पानी की जगह Coca Cola और Pepsi पीयें और प्यास बुझायें।
    3. Lifebuoy और Dettol 99.9% कीटाणु मारते है पर...
  • शांतिपूर्ण वैवाहिक जीवन का राज़! एक दंपत्ति ने जब अपनी शादी की 25 वीं वर्षगांठ मनाई तो एक स्थानीय समाचार पत्र का संवाददाता उनका साक्षात्कार लेने उनके घर जा पहुंचा। दरअसल वे दंपत्ति अपने शांतिपूर्ण और सुखमय विवाहित जीवन के लिये पूरे कस्बे में प्रसिध्द हो चुके थे। उनके बीच कभी कोई तकरार नाम मात्र के लिये भी नहीं हुई...
  • संता की बेइतबारी! एक बार संता और बंता, किसी बियर बार में बियर पीने गये। जब वह पीने लगे तो बंता बोला, "लगता है बाहर बारिश हो रही है। तुम ऐसा करो घर जाकर जल्दी से छतरी ले आओ।"
    संता गुर्राया: मुझे पता है मेरे जाने पर तुम मेरी...
  • पत्नी और कामवाली! अगर आप पत्नी और कामवाली बाई के बीच के वार्तालाप पर गौर करें तो काफी सारे "वन-लाइनर्स" ऐसे होते हैं मानो एक प्रेमिका अपने प्रेमी से बात कर रही हो।
    जैसे कि...
    सुनो, कल टाइम से आ...
  • पत्नी-वन्दना! हाथ जोड़ कर कीजिये,पत्नी जी का ध्यान।
    घर में खुशहाली रहे ,हो जाये कल्यान।।
    घरवाली को नमन कर, माला लेकर हाथ।
    मुख से पत्नी-वन्दना बोलो मेरे साथ...