प्रोसीजर तो फॉलो करना पड़ेगा!

  •  

    बैंक में एक ग्राहक ने सुन्दर बैंक कर्मी से बड़ी ही शालीनता से पूछा, "मैडम, क्या आप मुझे बता सकती हैं कि जो चेक मैंने अभी दिया है वो कितने दिन में क्लियर हो जायेगा?"

    बैंक कर्मी: कम से कम दो-तीन लगेंगे।

    ग्राहक: लेकिन मैडम, इतना टाइम क्यों लगेगा? जिस बैंक का चेक मैंने दिया है वो तो सामने वाली बिल्डिंग में ही है।

    बैंक कर्मी(बड़े ही शांत स्वर में): सर, मैं आपको कैसे समझाऊं, प्रोसीजर तो फॉलो करना पड़ता है न, मान लीजिये कि आप शमशान के सामने ही मर जाते हैं तो आपकी लाश को घर ले जायेंगे कि वहीँ सामने निपटा देंगे?
  • आव्य्श्यकता है गर्लफ्रेंड की! पद : जूनियर गर्लफ्रेंड/सहायक प्रेमिका
    अनुभव : कम से कम दो लडको की गर्ल फ्रेंड रह चुकी हो, तथा गर्ल फ्रेंड के सभी दायित्वों में पारंगत हो।
    आयु : 18-25 वर्ष...
  • ना निगला जाये, ना थूका जाये! एक बै एक जाट भाई अपनी एक नई रिश्तेदारी में चल्या गया, साथ में उसका नाई भी था।
    नई रिश्तेदारी थी, खातिरदारी में फटाफट गरमा-गरम हलवा हाजिर किया गया।
    दोनूं सफर में थक रहे थे, भूख भी...
  • संता की होशियारी! एक आदमी ने मोटर साइकिल पर बैठ कर सिनेमा हाल के सामने संता से एक सवाल पूछा।
    आदमी: भाईसाहब, मोटर साइकिल का स्टैंड कहाँ है?
    संता: भाईसाब, पहले आप अपना नाम बताइये?
    आदमी: रमेश।
    संता: आपके माता-पिता...
  • मैं सीख रहा हूँ! एक बार एक गाँव में तीर-अंदाज़ी की प्रतियोगिता चल रही रही थी। 3 नकाबपोश आदमी उसमे भाग लेने के लिए आये।
    पहले नकाबपोश ने तीर चलाया और तीरा लक्ष्य के ठीक बीचों-बीच जाकर लगा। आदमी ने अपना नक़ाब उतारा और बोला, "मैं रॉबिन हुड हूँ...
  • फ़िल्मी प्यार! शाह रुख खान ने तो फिल्मों में प्यार की हद ही कर दी:
    कुछ-कुछ होता है: दोस्त से प्यार
    मोहब्बतें: प्रिंसिपल की बेटी से प्यार
    कल हो न हो: पडोसी...