चिड़ा-चिड़िया की प्रेम कहानी!

  •  

    एक पेड़ पे एक चिड़ा और एक चिड़िया रहती थी। दोनों आपस में बहुत प्यार करते थे।

    एक दिन चिड़िया बोली, "तुम मुझे छोड़ कर कभी उड़ तो नहीं जाओगे?"

    चिड़ा बोला, "अगर उड़ जाऊं तो तुम पकड़ लेना।"

    चिड़िया: मैं तुम्हें पकड़ तो सकती हूँ, पर फिर पा तो नहीं सकती।

    यह सुन चिड़े की आँखों में आंसू आ गए और उसने अपने पंख तोड़ दिए और बोला, "अब हम हमेशा साथ रहेंगे।"

    लेकिन एक दिन बहुत ही भयंकर तूफान आ गया। चिड़े ने चिड़िया से कहा, "तुम उड़ जाओ मैं नहीं उड़ सकता।"

    चिड़िया: अच्छा अपना ख्याल रखना।

    इतना कहकर चिड़िया उड़ गई। जब तूफान थमा तो चिड़िया वापस गयी। वापस आने पर उसने देखा कि चिड़ा मर चुका था और वहीँ पास की एक डाली पर लिखा था,
    "बहन की लौड़ी"।
  • पप्पू पर पड़ गयी भारी! बच्चों मैं विज्ञान की बहुत बड़ी शिक्षक हूँ मेरे से कुछ भी पूछो।
    यह सुन पप्पू ने हाथ उठा दिया और टीचर से बोला, "टीचर जब हम ऊँगली में अंगूठी पहन कर उतारते हैं तो वो जगह गोरी हो जाती है, ऐसे ही जब हम जुराब पहन कर उतारते हैं तो हमारे पैर गोरे हो जाते हैं, परन्तु जब हम...
  • सबसे पवित्र चीज सबसे पवित्र चीज है पुरुष का लिंग।
    ये बहूत विनम्र है,
    हमेशा झुका रहता...
  • फिल्म का प्रचार बिहार के कई गाँव में फिल्मों का प्रचार आज भी रिक्शा पर लाउड-स्पीकर लगा कर किया जाता है।
    एक दिन ऐसी ही एक फिल्म का प्रचार हो रहा था। फिल्म...
  • वजन कम करने का अनोखा तरीका! एक मोटे आदमी ने न्यूज पेपर में विज्ञापन देखा। एक सप्ताह में 5 किलो वजन कम कीजिये।
    उसने उस विज्ञापन वाली कंपनी में फोन किया तो एक महिला ने जवाब दिया और कहा, "कल सुबह 6 बजे तैयार रहिए।"
    अगली सुबह उस मोटे ने दरवाजा खोला तो...
  • इब के करे माशटरनी बेचारी? हरियाणा मं तीन गाँम सै "करवाण", "मरवाण" अर बीच म "कुंवारी"।
    मरवाण गांम के स्कूल मं हिन्दी का एक भी टिचर नां अर कुंवारी के स्कूल मं दो हिन्दी की मैडम।
    एक दिन मरवाण गांम की पंचायत...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT