•  

    एक बार तीन दोस्त थे। तीनो को एक ही लड़की पसंद आ गयी तो तीनो ने फैंसला किया कि वे तीनो एक साथ लड़की को प्रोपोज़ करेंगे और लड़की का फैंसला आखिरी फैंसला होगा।

    तीनों दोस्त लड़की के पास पहुंचे।

    पहला दोस्त: मैं तुम्हारे लिए अपनी जान दे सकता हूँ।

    लड़की : वो तो सब कहते हैं।

    दूसरा दोस्त: मैं तुम्हारे लिए चाँद तारे तोड़ सकता हूँ।

    लड़की: पुराना डायलाग है।

    तीसरा दोस्त बड़ी हिम्मत करके लड़की के पास आया और बोला, "मैं तुम्हारी ACTIVA में रोज 3 लीटर पेट्रोल डलवाऊंगा।"

    यह सुन कर लड़की की आँखों में आँसू आ गए और बोली, "पागल इतना चाहता है मुझ को।"
  • हाज़िर जवाब पप्पू! एक बार एक अध्यापक कक्षा में बच्चों को रक्त प्रवाह (ब्लड प्रेशर) के बारे में पढ़ा रहा था।
    अध्यापक: बच्चों जैसा...
  • कुदरत का करिश्मा कुदरत ने औरत को हसींन बनाया।
    खूबसूरती दी।
    चाँद सा चेहरा दिया।
    हिरणी सी आँखें...
  • जीवन रक्षक फिजिक्स! एक लड़का एक कोचिंग सेंटर में प्री-मेडिकल-टेस्ट की तैयारी कर रहा था।
    फिजिक्स उस लड़के को बिलकुल समझ में नहीं आता था और सारे लेक्चर उसके सिर के ऊपर से निकल जाते थे।
    एक दिन उसने टीचर से पूछा...
  • ज़ुल्मी तोता! अपने हरयाणे आले तो तोते बी जुल्मी होवे सै।

    दिल्ली आला आदमी अपने हरयाणे में आ रहा था एक मेले में घुमण।

    उड़े उसने एक तोता पसंद आ जा से...
  • दोस्ती की ज़रूरत! एक बहुत बड़ा सरोवर था। उसके तट पर मोर रहता था, और वहीं पास एक मोरनी भी रहती थी। एक दिन मोर ने मोरनी से प्रस्ताव रखा कि "हम तुम विवाह कर लें, तो...