फ़िल्मी गीत और बीमारियां!

  •  

    कुछ हिंदी फ़िल्मी गीत जो कुछ बीमारियों का वर्णन करते हैं:

    गीत - जिया जले, जान जले, रात भर धुआं चले
    बीमारी - बुखार

    गीत - तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही
    बीमारी - हार्ट अटैक

    गीत - सुहानी रात ढल चुकी है, न जाने तुम कब आओगे
    बीमारी - कब्ज़

    गीत - बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया, जिगर म बड़ी आग है
    बीमारी - एसिडिटी

    गीत - तुझमे रब दिखता है, यारा मैं क्या करूँ
    बीमारी - मोतियाबिंद

    गीत - तुझे याद न मेरी आई किसी से अब क्या कहना
    बीमारी - यादाश्त कमज़ोर

    गीत - मन डोले मेरा तन डोले
    बीमारी - चक्कर आना

    गीत - टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई
    बीमारी - यूरिन इन्फेक्शन

    गीत - जिया धड़क-धड़क जाये
    बीमारी - उच्च रक्तचाप

    गीत - हाय रे हाय नींद नहीं आये
    बीमारी - अनिद्रा

    गीत - बताना भी नहीं आता, छुपाना भी नहीं आता
    बीमारी - बवासीर

    और अंत में

    गीत - लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है
    बीमारी - दस्त
  • शानपट्टी के नुक्सान! नए-नए रईस हुए एक साहब को लोगों के ऊपर अपनी अमीरी का रौब झाड़ने का शौक चढ़ गया। इसी के चलते एक रोज उनके घर मेहमान आने वाले थे तो उन्होंने अपने नौकर को बुलाया और...
  • पहला खत! एक सुन्दर युवती दवाईयों की एक दुकान के सामने काफी देर तक खडी थी। भीड़ छटने का इंतज़ार कर रही थी। दुकान का मालिक उसे शक की नजर से...
  • कुत्ते की नज़र! यो बात सै म्हारे एक ताऊ की, हुआ नु के एक बै ताऊ पैदल आपणे गांव जावै था।
    रास्ते में उसके जूते पाँ में...
  • दिन बदल गए! बंता: यार संता तुम्हें पता है मैं और प्रीतो तलाक ले रहे है।
    संता (हैरान होते हुए): क्यों क्या हो गया? तुम दोनों तो...
  • बुरे फंसे यार! आज तो कमाल ही हो गयी। सुबह-सुबह श्रीमती जी नाश्ता बना रही थी, इतने में किसी ने दरवाजा खटखटाया। श्रीमती जी ने दरवाज़ा खोला तो एक सेल्समैन दनदना के अंदर पहुँचा और...