•  

    पति-पत्नी बच्चे के लिए कपडे खरीदने बाजार गए तो कपड़े की दुकान में अपने पति से पूछा, "बच्चे के लिए ये टी शर्ट अच्छी रहेगी न?"

    पति: हाँ बहुत अच्छी रहेगी।

    पत्नी: पर थोड़ी बड़ी नहीं लग रही है?

    पति: हाँ थोड़ी बड़ी तो है।

    पत्नी: ये हरे रंग वाली ठीक रहेगी?

    पति: हाँ हरा बढ़िया रंग होता है।

    पत्नी: पर ये हरा रंग ज्यादा डार्क तो नहीं है?

    पति: हाँ डार्क तो है।

    पत्नी: ये नीले रंग वाली मुझे बढ़िया लग रही है।

    पति: हाँ बहुत बढ़िया रंग है।

    पत्नी: पर इसमें कालर नहीं है।

    पति: बिना कालर की टी शर्ट भी कोई टी शर्ट हुई भला?

    पत्नी: ये लाल रंग वाली मस्त लगेगी अपने गुड्डू पर।

    पति: हाँ मस्त लगेगा गुड्डू इस मे।

    पत्नी: दुकान वाले भैया ये लाल रंग वाली टी शर्ट दे देना इनको बहुत पसंद आई है।

    तीन दिन बाद टी शर्ट की धुलाई में सारा लाल रंग निकल गया। पत्नी ने गुस्से में पति से बोली, "एक काम भी ढंग से नहीं आता है आपको.... लाल रंग भी कोई रंग होता है? निकल गया न सारा रंग...दुकान में कह रही थी हरे रंग वाली टी शर्ट ले लो पर आप मेरी सुनो तब न... हर काम में अपनी मन की करते हैं.... देख लिया नतीजा? एक टी शर्ट तो पसंद नहीं कर सकते पता नहीं ऑफिस में क्या साहब गिरी करते होंगे?"
  • भारत का योगदान! एक अमेरिकन भारत घूमने आया तो यहाँ अपने हिंदुस्तानी मित्र से पूछ बैठा, "भाई साहब बताइये अगर आपका भारत महान है तो सँसार के इतने अविष्कारों में आपके देश का क्या योगदान है?"
    हिंदुस्तानी...
  • ख़ुशी मिलती है! एक आदमी ने एक वकील के ऑफिस में फ़ोन किया और वकील का नाम लेकर कहा कि मैं अपने वकील से बात करना चाहता हूँ।
    रिसेप्शन वाले ने कहा...
  • भलाई का ज़माना नहीं! एक साहब सुबह ऑफिस जाने के लिए बस में सवार हुए तो कंडक्टर ने सवाल किया, "रात ठीक-ठाक घर पहुंच गए थे?"
    आदमी ने बड़ी हैरानी से कंडक्टर की तरफ देखा और पूछा, "क्यों, मुझे क्या हुआ था रात को?"
    कंडक्टर ने जवाब दिया...
  • बाकी पैसे कहाँ हैं? एक मंत्री जी भाषण दे रहे थे उसमें उन्होंने एक कहानी सुनाई:
    एक व्यक्ति के तीन बेटे थे, उसने तीनों को 100-100 रूपए दिए और ऐसी वस्तु लाने को कहा जिससे कमरा पूरी तरह भर जाये।
    पहला पुत्र...
  • पति पर निबंध! पति एक घरेलू प्राणी है , यह सभी घरों में अनिवार्य रूप से पाया जाता है।
    इस घरेलू प्राणी को पालने का पूरा अधिकार पत्नी पद से सम्मानित महिला को प्राप्त होता है।
    1. इसकी दो आंखे होती है जिससे यह मूक रहकर मात्र देखता है।
    2. इसके दो कान होते है...