टूथ ब्रश की रिटायरमेंट!

  •  

    एक बार एक कॉन्फ्रेंस चल रही थी, जहाँ पर दुनिया भर से अलग अलग देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे थे। संचालक ने सभी से एक सवाल पूछा कि टूथ ब्रश कितने समय के बाद रिटायर हो जाता है?

    सब ने अलग अलग जवाब दिए। किसी ने कहा, एक हफ्ता, किसी ने एक महीना, किसी ने दो महीने तो किसी ने तीन महीने।

    अब बारी आई हिंदुस्तानी प्रतिनिधि की। जब उनसे यह सवाल पूछा तो उन्होंने इसका जवाब कुछ यूँ दिया, "हिंदुस्तान में टूथ ब्रश कभी रिटायर नहीं होता। क्योंकि सब से पहले तो टूथ ब्रश दाँत साफ़ करने के काम आता है, फिर उसका इस्तेमाल बाल में रंग लगाने के लिए होता है, उसके बाद मशीन की सफाई करने के काम आता है और जब उसके बाल पूरी तरह से टूट जायें तो उसका इस्तेमाल पजामे में नाड़ा डालने के लिए किया जाता है। इस तरह टूथ ब्रश कभी भी रिटायर नहीं होता।"
  • अच्छा समय! एक औरत का पति काफी समय से कोमा में था। उसे कभी होश आता और कभी वो कोमा में चला जाता पर वो औरत हमेशा अपने पति के साथ ही रही। कभी भी उसे...
  • मैं कौन हूँ? पठान ट्रेन में एक सीट पर अकेला लेटा हुआ था।
    एक यात्री आया और बोला, "भाई साइड में हो जायें, मुझे भी बैठना है।"
    पठान: तुझे पता नहीं...
  • पति के साथ प्यार से कैसे रहें? `पति के साथ प्यार से कैसे रहें` इस विषय पर औरतों का एक सेमीनार हो रहा था।
    उनसे एक सवाल किया गया कि आप में से अपने पति से...
  • सबसे रईस कौन! एक बार ट्रेन में एक इंजिनियर, एक डॉक्टर और एक वकील में चर्चा होने लगी कि सबसे ज्यादा रईस कौन है?
    तीनो का ही जवाब था "मैं"।
    इतने में पास बैठे एक सज्जन...
  • प्यार क्या होता है? एक लड़की ने शर्माते हुए अपने पूछा, "ये प्यार क्या होता है?"
    लड़के ने सोचा कि लड़की पर अपना इम्प्रैशन ज़माने का यही मौका है तो उसने जवाब दिया...