सेलिब्रिटीज ट्रेन!

  •  

    सुरेश प्रभु की ब्रांड्स के नाम पर ट्रेन दौड़ाने की घोषणा के साथ सेलिब्रिटीज के नाम ट्रेनों का सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल गया।

    मोदी एक्सप्रेस : सुरेश प्रभु ने रेल बजट में एक मोदी एक्सप्रेस नाम की ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेन चलेगी नहीं, सिर्फ तेज हॉर्न बजाएगी।

    बप्पी लाहिरी एक्सप्रेस : आपने चेन खींची तो आपको इसके पीछे एक और चेन नजर आएगी।

    एकता कपूर एक्सप्रेस : एक प्लेटफार्म पर तीन बार आएगी।

    आमिर खान एक्सप्रेस : साल में एक बार दौड़ेगी और यात्रियों का चुनाव भी खुद ही करेगी।

    सलमान खान एक्सप्रेस : फुटपाथ पर भी चल सकती है।

    मनमोहन ट्रेन : एकमात्र साइलेंट ट्रेन।

    रजनीकांत एक्सप्रेस : ट्रेन खड़ी रहेगी, स्टेशन आते-जाते रहेंगे।

    धोनी एक्सप्रेस : 95 प्रतिशत सफर में 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार, शेष 5 फीसद सफर में 400 किमी प्रतिघंटा की गति।

    राहुल गांधी एक्सप्रेस : बार-बार पटरी से उतरेगी।

    कांग्रेस एक्सप्रेस : हर बोगी में एक अनुभवी ड्राइवर है, लेकिन इंजन का ड्राइवर छुट्टी पर है।

    केजरीवाल एक्सप्रेस : आपको चादर के बदले मफलर मिलेंगे।

    अमित शाह ट्रेन : दिल्ली को छोड़कर पूरे देश को कवर करेगी।

    अन्ना हजारे ट्रेन : पैंट्री कार नहीं रहेगी।
  • पत्नी और घड़ी के बीच का संबंध! समानताएं:
    1. घड़ी चौबीस घंटे टिक-टिक करती रहती है, और पत्नी चौबीस घंटे किट-किट करती रहती है।
    2. घड़ी की सूइयाँ घूम-फिर कर वहीं आ जाती हैं। उसी प्रकार पत्नी को आप कितना भी...
  • पत्नी की मासूमियत! एक दंपत्ति की शादी को साठ वर्ष हो चुके थे। उनकी आपसी समझ इतनी अच्छी थी कि इन साठ वर्षों में उनमें कभी झगड़ा तक नहीं हुआ। वे एक दूजे से कभी कुछ भी नहीं छिपाते थे...
  • अच्छा पडोसी! पठान अपनी बेगम को हॉस्पिटल में दाखिल करवाने गया तो वहां उसे उसका सिंधी दोस्त मिल गया।
    सिंधी: अरे तुम यहाँ क्या कर रहे हो?
    पठान: वो मैं तुम्हारी भाभी को...
  • काम वाला फ़ोन! एक साहब के घर फ़ोन का बहुत अधिक बिल आने पर उन्होंने अपने घर के सभी लोगों को बुलाया और बोले, "देखो, मुझे इस बात पर बिल्कुल भी यकीन नही हो रहा है कि फ़ोन का इतना अधिक बिल कैसे आ सकता है? जबकि...
  • मांग का महत्त्व! क्या आपने कभी सोचा है कि औरतें मांग क्यूं भरती हैं?
    .
    .
    .
    .
    .