सुरेश प्रभु की ब्रांड्स के नाम पर ट्रेन दौड़ाने की घोषणा के साथ सेलिब्रिटीज के नाम ट्रेनों का सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल गया। मोदी एक्सप्रेस : सुरेश प्रभु ने रेल बजट में एक मोदी एक्सप्रेस नाम की ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेन चलेगी नहीं, सिर्फ तेज हॉर्न बजाएगी। बप्पी लाहिरी एक्सप्रेस : आपने चेन खींची तो आपको इसके पीछे एक और चेन नजर आएगी। एकता कपूर एक्सप्रेस : एक प्लेटफार्म पर तीन बार आएगी। आमिर खान एक्सप्रेस : साल में एक बार दौड़ेगी और यात्रियों का चुनाव भी खुद ही करेगी। सलमान खान एक्सप्रेस : फुटपाथ पर भी चल सकती है। मनमोहन ट्रेन : एकमात्र साइलेंट ट्रेन। रजनीकांत एक्सप्रेस : ट्रेन खड़ी रहेगी, स्टेशन आते-जाते रहेंगे। धोनी एक्सप्रेस : 95 प्रतिशत सफर में 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार, शेष 5 फीसद सफर में 400 किमी प्रतिघंटा की गति। राहुल गांधी एक्सप्रेस : बार-बार पटरी से उतरेगी। कांग्रेस एक्सप्रेस : हर बोगी में एक अनुभवी ड्राइवर है, लेकिन इंजन का ड्राइवर छुट्टी पर है। केजरीवाल एक्सप्रेस : आपको चादर के बदले मफलर मिलेंगे। अमित शाह ट्रेन : दिल्ली को छोड़कर पूरे देश को कवर करेगी। अन्ना हजारे ट्रेन : पैंट्री कार नहीं रहेगी। |