शराबी की मजबूरी?

  •  

    एक शराबी सड़क के किनारे बहुत ज्यादा पीने के कारण लगभग बेसुध सा पड़ा हुआ था।

    एक भले आदमी ने उसके पास आकर पूछा, "`आखिर इतनी ज्यादा पीने की क्या जरूरत थी?"

    शराबी: मजबूरी थी पीने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था।

    भला आदमी: आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी ?`

    शराबी: बोतल का ढक्कन गुम हो गया था।
  • सास - बहू! नौकरानी, भागती-भागती आयी और बोली, "मालकिन! आपकी सास को बाहर तीन औरतें पीट रही हैं।"
    मालकिन अपनी नौकरानी के साथ भाग कर...
  • ये बजरंग कौन है? डॉक्टर: तुम कौन-सा साबुन इस्तेमाल करते हो?
    मरीज: बजरंग का साबुन।
    डॉक्टर: पेस्ट...
  • उपयोगी और टिकाऊ जिन्न! जूठे बरतनों के ढेर से घबराकर महिला बोली, "हे ईश्वर! यह अलादीन का जादुई चिराग पुरुषों को मिलता है, किसी महिला को क्यों नहीं मिलता? कोई जिन्न...
  • अदालत की तौहीन! एक आदमी को पत्नी के साथ मारपीट करने के जुर्म में अदालत में पेश किया गया। जज ने पति की जबानी पूरी घटना ध्यान से सुनी और भविष्य में अच्छा व्यवहार करने की चेतावनी...
  • स्वर्ग जाने का रास्ता! एक बच्चा बाजार के बाहर अपनी माँ के आने का इन्तजार कर रहा था, तभी वहां से एक बाबाजी कुछ इधर उधर देखते हुए बच्चे की तरफ...