हमारे जीवन में 4 नंबर की महत्ता:

  •  

    4 दिनों का प्यार ओ रब्बा बड़ी लंबी जुदाई।

    4 दिनों की चाँदनी फिर अँधेरी रात।

    4 किताबें तो पढ़ ली, अब 4 पैसे भी कमा लो।

    आखिर हमारी भी 4 लोगों में इज़्ज़त है।

    ये बात 4 लोग सुनेंगे तो क्या कहेंगे कि 4 दिन की आई बहु ने ये कमाल कर दिया।

    4 दिन तो घर में टिक के बैठ जाती।

    तुम से क्या 4 कदम भी नहीं चला जाता?

    वो आई और 4 बातें सुना कर चली गयी।

    4 बोतल वोडका काम मेरा रोज़ का।
  • दयालु संता! एक दिन संता ऑफिस जाने के लिए जब बस में चढ़ा तो कंडक्टर ने हँसते हुए पूछा, "कल रात आप ठीक-ठाक घर पहुँच गए थे? कहीं गिरे तो नहीं या रास्ता तो नहीं भूले थे घर का?"..
  • बादशाह का प्यार! एक बार एक बादशाह को एक लड़की पसंद आ गयी। उस लड़की का बाप सुनार था, बादशाह ने सुनार को दरबार में आने के लिए बुलावा भेजा।
    चार दिन गुजरने के बाद भी...
  • नेताओं का विश्वास! नेताओं से भरी एक बस जा रही थी अचानक बस सड़क से नीचे उतरकर खेत में एक पेड़ से जा टकराई।
    खेत मालिक दौड़ता हुआ आया...
  • हाज़िर जवाब नौकर! एक कर्मचारी अपने वेतन का चेक लेकर अपने मालिक के पास पहुंचा और बोला, "यह चेक मेरे वेतन से दो सौ रुपये कम का है...
  • अपने घर में ही डाका! एक मनचले लड़के ने फ़ोन घुमाया।
    लड़का(फ़ोन पर): हेल्लो, चमेली केसी है तू?
    लड़की: कौन?
    लड़का: तेरा