करा ली बेइज़्ज़ती!

  •  

    संता ने बंता से पूछा, "तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो?"

    बंता ने कुछ पल सोचकर कहा, "मैं 6 केले खा सकता हूँ।"

    संता ने हँसते हुए जवाब दिया, "गलत जवाब दोस्त, पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा, इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल एक ही केला खा सकते हो।"

    बंता झेंपते हुए घर पहुंचा और जाते ही प्रीतो से सवाल किया, "तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकती हो?"

    प्रीतो ने भी कुछ पल सोचकर कहा, "मैं 4 केले खा सकती हूँ।"

    बंता ने निराश स्वर में कहा, "अगर 6 कहती तो एक मस्त चुटकुला सुनाता तुझे।"
  • बीरबल की हाज़िर जवाबी! एक बार बादशाह अकबर अपने दो बेटों के साथ नदी के किनारे गए। साथ में बीरबल भी थे। दोनों बेटों ने अपने कपडे़ उतारे और नदी में नहाने उतर गए। बीरबल को...
  • बुड्ढा बुड्ढी की कहानी! एक बुड्ढा आया साथ में एक बुढिया लाया;
    होटल में जाकर वेटर को बुलाया;
    दोनों ने अपना अपना आर्डर मंगवाया...
  • मेहनत करे मुर्गी अण्डा खाए फ़क़ीर! एक बार एक किसान का घोडा बीमार हो गया। उसने उसके इलाज के लिए डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने घोड़े का अच्छे से मुआयना किया बोला...
  • दरोगा, जज से बड़ा! भरी अदालत में मुकदमा जीतने के बाद जज साहब ने बुजुर्ग को बधाई देते हुए कहा, "बाबा आप केस जीत गए।"
    बुजुर्ग किसान: राम तनै... इतनी तरक्की दे कि तू...
  • तीन सवाल! एक बार एक लड़के ने एक बुजुर्ग से पूछा, "बाबा, जब एक दिन दुनिया से जाना है तो फिर लोग पैसे के पीछे क्यों भागते हैं?"
    "जब जमीन जायदाद जेवर...