रजनीकांत और एडमिन की मुलाक़ात!

  •  

    रजनीकांत और अपने एडमिन की मुलाक़ात हुई।

    रजनीकांत: मेरे बचपन में हमारे गाँव में बिजली नहीं थी इस कारण मैं अगरबत्ती के प्रकाश में पढ़ाई किया करता था।

    एडमिन: मेरे गाँव में भी बिजली नहीं थी, अगरबत्ती भी नहीं थी।

    रजनीकांत: तो?

    एडमिन: तो क्या मेरा एक दोस्त था जिसका नाम प्रकाश था। मैं उसके साथ पढ़ाई किया करता था लेकिन एक बार बरसात हुई और प्रकाश भीग गया।

    रजनीकांत: फिर?

    एडमिन: फिर कुछ नहीं। मेरी एक ज्योति नाम की दोस्त भी तो थी।
  • बेचारा पति क्या करे ? 1. सन्डे को पति अगर देर तक सोया रहे तो :-
    बीवी : अब उठ भी जाओ ! तुम्हारे जैसा भी कोई है क्या ? छुट्टी है तो इसका मतलब यह नहीं कि सोते ही रहोगे...
  • आदमी का दिल! आदमी का दिल कितना बड़ा होता है और औरत का कितना छोटा। आप खुद ही देख लीजिए।
    औरत के दिल में सिर्फ़ उसके प्रेमी, अपने पति और...
  • यूपी की शादी! लड़की देखे जाने पर लडका और लडकी में बात करने का तरीका देखते है। शायद आपको यूपी की भाषा पसंद आये!
    पप्पी: कित्ते तक पड़ी हो...
  • ग्रुप एडमिन को समर्पित! नाम: ग्रुप एडमिन
    हॉबी: बन्दूक से निकली गोली को हाथ से पकड़ना और शेर के दाँत तोड़कर जमा करना।
    < रिकॉर्ड: एक बार जिराफ...
  • होशियारी पड़ गयी भारी! नए-नए रईस हुए एक साहब को लोगों के ऊपर अपनी अमीरी का रौब झाड़ने का शौक चढ़ गया। इसी के चलते एक रोज उनके घर मेहमान...