एक भेलपुरी वाले का मेनू: 1) भेलपुरी 10 रू 2) स्पेशल भेलपुरी 12 रू 3) व्हेरी स्पेशल भेलपुरी 15 रु 4) एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी 16 रु 5) डबल एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी 20 रु 6) संडे स्पेशल भेलपुरी 25 रु (सिर्फ रविवार) भेलपुरी की अलग अलग टेस्ट चखने के लिए मैं रोज एक अलग भेलपुरी खाने लगा। पर जल्द ही मुझे एहसास हुआ कि, हर एक भेलपुरी की एक ही टेस्ट है। आखिरकार एक दिन मैने उससे इस का कारण पुछा, "हर एक भेल की एक जैसा टेस्ट है?" भेलवाला: भेलपुरी मतलब भेलपुरी. . . सिर्फ 10 रु. स्पेशल भेलपुरी मतलब चमच धोया हुआ। व्हेरी स्पेशल भेलपुरी मतलब चमच और प्लेट, दोनों ही धोये हुए। एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी मतलब भेल देने से पहले हात धुले हुए। डबल एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी मतलब पीने का साफ पानी अलग से दिया जाता है। इतना बोलकर वह चुप हो गया। मैं: फिर संडे स्पेशल मतलब क्या? भेलवाला: संडे को मैं नाहता हूँ, इसलिए संडे स्पेशल अलग से। |