•  

    एक आदमी की शादी में जब फेरे लेने की बारी आई तो पहले फेरे के वक्त ही दूल्हा दौड़कर दुल्हन से आगे निकल गया।

    पंडित जी ने दूल्हे को पीछे रहने को कहा।

    दूसरे फेरे के वक्त दुल्हन आगे हुई तो दूल्हा फिर दौड़कर आगे निकल गया।

    दूल्हा बार-बार ऐसे ही तेजी से दुल्हन के आगे निकल जाता।

    बार-बार ऐसा होता देख दुल्हन के पिता को गुस्सा आ गया और वे बोले, "यह कैसा दूल्हा है जो फेरे भी ढंग से नहीं ले सकता। ऐसे यह शादी नहीं हो सकती।"

    दूल्हे के चाचा ने समझाते हुए कहा, "माफ करना भाईसाहब, दरअसल लड़का हरियाणा रोडवेज की बस का ड्राईवर है इसलिए इसे बार - बार ओवरटेक करने की आदत है।
  • उम्मीद से ज्यादा! एक मेडीकल कॉलेज मे एक नये प्रोफेसर ने ज्वॉइन किया और बहुत ही नामचीन प्रोफेसर होने की वजह से उसे इस बात की...
  • पुरुष! भगवान की ऐसी रचना जो बचपन से ही त्याग और समझौता करना सीखता है।
    वह अपने चॉकलेटस...
  • गधे ही शादी करते हैं! एक पति का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ और दुखी होकर घर से बाहर निकला और पीछे पीछे उसका बेटा भी उसके साथ आ गया...
  • टीचर के सवाल पप्पू के जवाब! टीचर: टीपू सुल्‍तान की मृत्‍यु किस युद्ध में हुई थी?
    पप्पू: उनके आखिरी युद्ध में।
    टीचर: गंगा किस...
  • जैकेट का खेल! एक दिन एक औरत अपने प्रेमी के साथ घर में थी कि अचानक से उसके पति ने बाहर आवाज़ लगा दी। औरत ने अपने प्रेमी को जल्दी जल्दी अलमारी में छिपा दिया...