बढ़ती प्याज की कीमतों के हिसाब फिल्मों के डायलॉग्स!

  •  

    बढ़ती प्याज की कीमतों के हिसाब से जल्दी ही फिल्मों के डायलॉग्स इस प्रकार के होंगे।

    मेरे करण अर्जुन आयेंगे... और दो किलो प्याज़ लायेंगे।

    ये ढाई किलो के प्याज़ जब आदमी लेता है ना तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है।

    मेरे पास बंगला है गाड़ी है बैंक बैलेंस है पैसा है, तुम्हारे पास क्या है?
    मेरे पास प्याज़ है।

    जिनके घर प्याज़ के सलाद होते हैं वो बत्ती बुझा कर खाना खाते हैं।

    चिनॉय सेठ, प्याज़ बच्चों के खेलने की चीज़ नहीं होती कट जाए तो खून निकल आता है।

    मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता प्याज़ हो तो अलग बात है।

    सारा शहर मुझे प्याज़ के नाम से जानता है।

    प्याज़ को खरीदना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।

    आपके प्याज देखे, बहुत हसीन हैं, इन्हें ज़मीन पे मत उतारियेगा मैले हो जायेंगे।

    चल धन्नो, आज दस किलो प्याज़ का सवाल है।
  • परीक्षा के दौरान! अध्यापिका पप्पू से: तुम इतने परेशान क्यों हो?
    पप्पू ने कोई जवाब नहीं दिया।
    अध्यापिका: क्या हुआ...
  • सपने का मतलब! रात में एक चोर घर में घुसा। कमरे का दरवाजा खोला तो बरामदे पर एक बूढ़ी औरत सो रही थी। खटपट से उसकी आंख खुल गई। चोर ने घबरा कर देखा तो...
  • पति - पत्नी और कुत्ता! एक नया नया शादीशुदा जोड़ा एक बाग में टहल रहा था।
    अचानक एक बड़ा सा कुत्ता उनकी तरफ झपटा, दोनों को ही लगा कि...
  • गहराई की सच्चाई! एक बार संता और बंता एक कोयले की खदान में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं तो मैनेजर पहले बंता को बुलाता है और उसका...
  • जन्मदिन का तोहफ़ा! क्यों बीवी के जन्मदिन का तोहफ़ा हर साल का सबसे बड़ा सवाल होता है?
    आईये जानते हैं...