दिवाली का इतिहास (पंजाबी में)!

  •  

    यकीन मानिये पंजाबी भाषा से कुछ भी हो सकता है!

    टीचर पप्पू से: 'दिवाली' के बारे कुछ बताओ?

    पप्पू: ये है 'दिवाली' का इतिहास, इक वार इक मुण्डा सी। उसदा नाम हैप्पी सी। ओ अपने कन्ना विच वालियाँ पांन्दा सी। इक दिन उस दी वाली गुम गई। उसने बहुत लब्बी पर नही मिली पर थोड़ी देर बाद किसी होर मुंडे नू उस दी वाली मिल गई। लोक्का ने उस तो पूछया कि एह की है? ताँ उसने कहा कि एह 'हैप्पी दी वाली' है।

    बस उस दिन तो सारे 'हैप्पी दिवाली' मनान लग पए।
  • पुरानी गर्ल फ्रेंड से भेट! एक दिन दफ्तर से घर आते हुए पुरानी गर्ल फ्रेंड से भेट हो गयी;
    और जो बीवी से मिलने की जल्दी थी वह ज़रा...
  • तारीफ भी पड़ गयी महंगी! एक दिन जब वो दफ्तर से घर वापस आ रहा था तो रास्ते में उसे एक बाबा मिले। बाबा ने उस आदमी को रोका और कुछ खाने को माँगा तो आदमी ने बाबा को खाना खिला दिया। बाबा आदमी से बहुत प्रसन्न हुए तो उन्होंने आदमी से कहा कि...
  • मैं और एयरटेल 4G वाली लड़की आज में बाजार मे सब्जी लेने खड़ा था तभी वहाँ वो एयरटेल 4G वाली लड़की आयी और बोली,
    लड़की: हाय
    मै: हाय
    लड़की: तुम्हारी...
  • बनिया और कटोरा! एक बनिए की बाजार में छोटी सी मगर बहुत पुरानी कपड़े सीने की दुकान थी। उनकी इकलौती सिलाई मशीन के बगल में एक बिल्ली बैठी...
  • पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करे! समाचार पत्र में विज्ञापन आया, हमारे पास एक ऐसा उत्पाद हैं, जिसको पहनकर आप पूरी दुनिया को देख सकते हैं, मगर आपको कोई नही देख सकता...