कृपया इसे ध्यान से पढ़ें: कामवाली को तनख्वाह दे दी है ज्यादा दानवीर मत बनना। आपको कितनी बार बताया है कि पडोसन का अख़बार वाला, दूध वाला और लॉन्ड्री वाला हमसे अलग है। हर रोज़ सुबह पूछने मत पहुँच जाना कि अख़बार आया कि नही। अलमारी में बायीं तरफ पर आपकी बनियान-चड्डी रखी है, दायीं तरफ पर मुन्ने की हैं, पिछली बार की तरह उसकी मत पहन लेना नहीं तो फिर सारा दिन ऑफिस में ऊपर नीचे खींचते रहोगे। चश्मा सही जगह पर रखना, पिछली बार मैं 5 दिन बाद आई थी तो फ्रिज के अंदर से मिले थे। अपना मोबाइल भी संभाल कर रखना। पिछली बार बाथरूम में साबुन की जगह मिला था। मुझे तो आज तक यह पता नही चल सका कि बाथरूम में मोबाइल का क्या काम होता है। और हाँ, अपने सगे-संबंधियों और यार-दोस्तों को ज्यादा जमा मत करना, पिछ्ली बार सोफे के कवर से कितने सारे मूंगफली के छिलके निकले थे। और ज्यादा उछलने की ज़रुरत नही है, मैं कभी भी अचानक आ सकती हूँ, खयाल रखना। |