मायके गई हुई पत्नी का पति को पत्र।

  •  

    कृपया इसे ध्यान से पढ़ें:

    कामवाली को तनख्वाह दे दी है ज्यादा दानवीर मत बनना।

    आपको कितनी बार बताया है कि पडोसन का अख़बार वाला, दूध वाला और लॉन्ड्री वाला हमसे अलग है। हर रोज़ सुबह पूछने मत पहुँच जाना कि अख़बार आया कि नही।

    अलमारी में बायीं तरफ पर आपकी बनियान-चड्डी रखी है, दायीं तरफ पर मुन्ने की हैं, पिछली बार की तरह उसकी मत पहन लेना नहीं तो फिर सारा दिन ऑफिस में ऊपर नीचे खींचते रहोगे।

    चश्मा सही जगह पर रखना, पिछली बार मैं 5 दिन बाद आई थी तो फ्रिज के अंदर से मिले थे।

    अपना मोबाइल भी संभाल कर रखना। पिछली बार बाथरूम में साबुन की जगह मिला था। मुझे तो आज तक यह पता नही चल सका कि बाथरूम में मोबाइल का क्या काम होता है।

    और हाँ, अपने सगे-संबंधियों और यार-दोस्तों को ज्यादा जमा मत करना, पिछ्ली बार सोफे के कवर से कितने सारे मूंगफली के छिलके निकले थे।

    और ज्यादा उछलने की ज़रुरत नही है, मैं कभी भी अचानक आ सकती हूँ, खयाल रखना।
  • पति - पत्नी और झगड़ा! पति: डार्लिंग कल सुबह क्या तुम मेरे साथ योग क्लास में चलना चाहोगी?
    पत्नी: तुम कहना क्या चाहते हो, मैं क्या मोटी हो गयी हूँ?...
  • ज्यादा समझदारी के नुक्सान! एक बार दो दोस्त गोरखपुर से दिल्ली जा रहे थे।
    डिब्बे में भीड़ ज्यादा थी तो उन्हें सीट नहीं मिल रही थी तो सीट के लिए उन्हें...
  • व्हाट्सएप्प और फेसबुक की बातचीत में अंतर फेसबुक पर:
    पत्नी ने अपना स्टेटस अपडेट किया: जानू कब से इंतज़ार कर रही हूँ, कब आओगे, तुम्हारी बहुत याद आ रही है...
  • एक आवश्यक सूचना: ग्रुप के सभी सदस्यों को वालो यह सूचना दी जाती है कि अभी जैसे कि ठण्ड बढ़ रही है तो अब आप स्नान के निम्न प्रकार के इस्तेमाल कर सकते हैं...
  • बेचारा पति! पत्नी को किसी किटी पार्टी में जाना था तो उसने अपने पति से पूछा, "सुनो जी मैं कौन सी साड़ी पहनूं? ये नीली वाली या लाल वाली?
    पति: नीली वाली पहन लो...