सरकारी बैंक की भर्ती!

  •  

    बैंक में इंटरव्यू चल रहा था। ब्रांच मैनेजर पहले सवाल का जवाब सुनकर ही 200 से ज्यादा लोगो को रिजेक्ट कर चूके थे।

    अब अंतिम 3 बचे थे...

    मैनेजर: तुम्हारा नाम क्या है?

    पहला कैंडिडेट
    कैंडिडेट 1: सुरेश सिंह

    मैनेजर: Get out.

    दूसरा कैंडिडेट
    मैनेजर: तुम्हारा नाम क्या है?

    कैंडिडेट 2: मेरा नाम गिरीश चंद्र है।

    मैनेजर: दफा हो जाओ।

    तीसरा कैंडिडेट
    मैनेजर: तुम्हारा नाम क्या है?

    तीसरा कैंडिडेट कुछ नहीं बोला

    मैनेजर: मैंने पूछा What's your name?

    कैंडिडेट फिर चुप

    मैनेजर: अबे अपना नाम बता

    कैंडिडेट अभी भी चुप
    मैनेजर: सर कृपया अपना नाम बताइये।

    कैंडिडेट 3: मुझे नहीं पता, काउंटर नंबर 4 में पूछिये।

    मैनेजर: बहुत खूब तुम इस पद के लिए एकदम सही हो...तुम्हारी नौकरी पक्की।
  • सपने का मतलब! रात में एक चोर घर में घुसा। कमरे का दरवाजा खोला तो बरामदे पर एक बूढ़ी औरत सो रही थी। खटपट से उसकी आंख खुल गई। चोर ने घबरा कर देखा तो...
  • शराबियों की फिल्मों के नाम! अगर फिल्मों को पीने के नाम से बनाया जाए तो उनके नाम निम्नलिखित होंगे:
    1. सोडा अकबर
    2. सब ने पिला दी थोड़ी...
  • नींद ना आने का इलाज़! एक दिन संता थका हारा डॉक्टर के पास आता है और डॉक्टर से कहता है डॉक्टर साहब मेरे पड़ोस में बहुत सारे कुत्ते है जो रात दिन भौंकते रहते है जिस कारण...
  • होशियारी के नुक्सान! एक बार दो दोस्त गोरखपुर से दिल्ली जा रहे थे।
    डिब्बे में भीड़ ज्यादा थी तो उन्हें सीट नहीं मिल रही थी तो...
  • ज्यादा समझदारी भी अच्छी नहीं! एक कंपनी का मालिक अपनी एक फैक्टरी में विजिट करने गया।
    वहाँ उसने देखा कि सारे कर्मचारी तो काम कर रहे थे लेकिन एक युवक एक कोने में आराम से खड़ा मोबाइल पर मैसेज पढ़ रहा था और...