एक परेशान आदमी की दास्तान!

  •  

    एक आदमी ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने की कोशिश में था तो ड्राइविंग लाइसेंस के लिए चौथी बार ड्राइविंग टेस्ट दिया, इस दौरान वो इतना मशहूर और पसंदीदा हो चुका था कि इस बार अफसर ने उसके लिए एक ही सवाल रखा था।

    सवाल: आप 120 की रफ्तार से एक ऐसी सड़क से गुजर रहे हो जिसके एक ओर ऊंचा पहाड़ और दूसरी तरफ गहरी खाई है, सामने दो औरतें आ जाती हैं एक जवान और एक बूढ़ी तो अब आप किसे मारेंगें?

    आदमी ने तुरंत जवाब लिखा कि मैं बूढ़ी औरत को मारूँगा।

    हस्बे मुताबिक़ आदमी इम्तिहान में फिर फेल हो गया। आदमी अफसर से मिला और वजह पूछी तो उसने आदमी को ध्यान से देखा और ठंडी सांस भर कर कहा, "भाई आपको आखिरी बार बता रहा हूँ कि आप ब्रेक मारेंगे, किसी औरत-वौरत को नहीं।
  • बीवियों के बहाने! बीवी गाँव वाली हो या पढ़ी-लिखी, सभी औरतों का दिमाग ऊपर वाला एक ही फैक्टरी में बनाता है। जानिए उनके कुछ बहाने...
  • मुहावरों के आधुनिक अर्थ! 1. खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना
    2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना
    3. दीवार से सिर फोड़ना...
  • भारत के रायचंद! भारत एक अत्यंत राय बांटू प्रवत्ति का देश है। यहाँ प्राय: चार किस्म के `रायचंद` पाए जाते हैं।
    1. लघु ज्ञानचंद - अकर्मण्य एवं निक्कमे लोग देश चलाने पर ज्ञान की गंगा बहाते नजर आते हैं। हालांकि वे स्वयं के काम में निम्न कोटि की...
  • गलतफहमी! एक औरत हाथ में हथौड़ा लिये अपने बेटे के स्कूल में पहुंची और चपरासी से पूछ्ने लगी, "शुक्ला सर की क्लास कौन सी है?"
    "क्यों पूछ रही हैं?" हथौड़े...
  • पाँच मूर्ख! अकबर और बीरबल सभा मे बैठ कर आपस में बात कर रहे थे। अकबर ने बीरबल को आदेश दिया कि मुझे इस राज्य से 5 मूर्ख ढूंढ कर दिखाओ...