•  

    एक बार एक किसान अपनी भूमि बेचने कि तैयारी कर रहा होता है, परन्तु उससे पहले उसे अपनी ज़मीन पर रहने वाले पशुओं को बहार निकालने कि ज़रूरत पड़ती है, जिसके लिए वह गाँव के हर एक घर में जाता है, और जिन घरों में आदमी का मालिक है, वह वहां एक घोड़ा दे देता है, और जिन घरों में महिलाएं मालिक हैं वहां पर मुर्गी दे देता है!

    जब वह सड़क के अंत में पहुँचता है तो देखता है कि एक घर के बहार एक दम्पति बागवानी कर रहे होता हैं!

    यह देख वह उनसे पूछता है कि, "आप दोनों में से घर का मालिक कौन है!"

    यह सुनते ही आदमी जवाब देता है, " मैं हूँ!"

    जवाब पाकर किसान कहता है, " मेरे पास दो घोड़े हैं एक काले रंग का और एक भूरे रंग का आप कौनसा घोडा लेना पसंद करेंगे!"

    आदमी थोड़ी देर सोचता है और जवाब देता है, " काले रंग वाला!"

    तभी उस आदमी कि पत्नी बोलती है, "नहीं नहीं भूरे रंग का घोडा लो!"

    यह सुन वह किसान उस जोड़े से कहता है, " यह लीजिये आपकी मुर्गी!"
  • निशाना चूक गया! एक बार एक आश्रम में एक गुरु अपने शिष्यों को धनुष बाण चलाना सिखा रहा होता है, जिसमे से एक शिष्य निशाना लगता है परन्तु उसका निशाना चूक...
  • एक परेशान आदमी की दास्तान! एक आदमी ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने की कोशिश में था तो ड्राइविंग लाइसेंस के लिए चौथी बार ड्राइविंग टेस्ट दिया, इस दौरान वो इतना मशहूर और...
  • फ़ोन प्रेम! कुछ लोग जब रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़त्म हो जाता है इतना परेशान हो जाते हैं कि जैसे सुबह तक वो इंसान जिंदा ही नहीं रहेगा जिससे बात करनी थी...
  • बीवियों के बहाने! बीवी गाँव वाली हो या पढ़ी-लिखी, सभी औरतों का दिमाग ऊपर वाला एक ही फैक्टरी में बनाता है। जानिए उनके कुछ बहाने...
  • मुहावरों के आधुनिक अर्थ! 1. खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना
    2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना
    3. दीवार से सिर फोड़ना...